राजा रघुवंशी मर्डर: सोनम ने तोड़ी चुप्पी, गाजीपुर पुलिस के समक्ष खोले हत्या के राज; जानें क्या कहा?

इंदौर की नवविवाहिता सोनम रघुवंशी ने आखिरकार गाजीपुर पुलिस के समक्ष राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर अपना मौन तोड़ दिया है। शुरुआती पूछताछ में उसने जो बातें बताई, उनसे मामले में नया मोड़ आ गया है।

Updated On 2025-06-09 16:33:00 IST

Raja Raghuvanshi Murder Updates

Raja Raghuvanshi Murder Updates : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में एक और चौंकाने वाले खुलासा हुआ है। सोनम रघुवंशी ने सोमवार दोपहर गाजीपुर पुलिस के समक्ष राजा की हत्या को लेकर अपना मौन तोड़ा है। शुरुआती पूछताछ में उसने जो बातें बताई, उनसे मामले में नया मोड़ आ गया है।

सोनम ने क्या कहा?Sonam statement on Raja Raghuvanshi murder case indore

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने प्रारंभिक बयान में माना कि वह मेघालय में पति के साथ ट्रेकिंग पर गई थी। वहां कुछ अज्ञात लोगों ने पति की हत्या कर उसके गहने लूट लिए। साथ ही उसे अगवा कर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद सोमन को कुछ याद नहीं है। बताया कि होश आने पर उन लोगों ने वाहन में बैठाकर गाजीपुर के इस ढाबे पर छोड़ दिया।

सोनम को मेघालय ले जाने की तैयारी   
गाजीपुर पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि सोनम मानसिक रूप से दबाव में है, लेकिन उसने हत्या की रात की गतिविधियों को लेकर कुछ अहम जानकारियां दी हैं। उसके बयान को दर्ज कर मेघालय पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है।

राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को मेघालय के शिलांग जिले में हनीमून के दौरान हुई थी। दो दिन पहले इंदौर में अंतिम संस्कार हुआ। सोमवार दोपहर उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। इसमें बताया गया 
डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर पर अगल हिस्से में चोंट के चलते मौत हुई है।

Tags:    

Similar News