32 हजार की जगह 6.95 लाख का भुगतान!: सीधी के बीएमओ डॉक्टर आरके वर्मा सस्पेंड, जानें पूरा मामला
सीधी जिले के बीएमओ आरके वर्मा को 32 हजार की जगह 6.95 लाख रुपए भुगतान करने के आरोप में निलंबित किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने दी बड़ी कार्रवाई। जानें पूरा मामला।
सीधी जिले के बीएमओ आरके वर्मा निलंबित।
सचिन सिंह बैस, भोपाल।
सीधी जिले में पदस्थ विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) डॉ. आरके वर्मा को 20 गुना अधिक भुगतान करने के मामले में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी ने आदेश जारी करते हुए डॉ. वर्मा को रीवा में क्षेत्रीय संचालक कार्यालय से संबद्ध किया है।
क्या है पूरा मामला?
एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच सीधी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग के लिए कुल 32,250 रुपये का भुगतान होना था। लेकिन, डॉ. वर्मा ने दस्तावेजों का सही तरीके से सत्यापन किए बिना 6,95,250 रुपये का भुगतान कर दिया।
नोटिस का जवाब भी नहीं दिया
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बीएमओ को नोटिस जारी कर अभिलेख सहित जवाब प्रस्तुत करने का मौका दिया था, लेकिन वे नियत समय पर उपस्थित नहीं हुए।
विभाग ने क्या कहा?
स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को मानदेय के अलावा प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन राशि दी जाती है। कुछ अधिकारियों द्वारा इस राशि का गलत तरीके से अधिक भुगतान लिए जाने की शिकायत मिली थी। जांच में दोषी पाए जाने पर अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।