MP Weather Update: शिवपुरी में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, SDRF और सेना ने संभाला मोर्चा
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है। सिंध नदी उफान पर है, कोलारस और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। SDRF और सेना राहत कार्य में जुटी हैं।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में लगातार हो रही बारिश ने बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है।
MP, shivpuri Weather Update: शिवपुरी जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। सिंध नदी के उफान पर आने से कोलारस, बदरवास और रन्नौद क्षेत्र के गांवों में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। कई ग्रामीण इलाकों में लोग फंसे हुए हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
SDRF और सेना का राहत कार्य
ग्रामीणों के फंसे होने की सूचना मिलते ही SDRF की टीमें तुरंत हरकत में आईं और विभिन्न गांवों से 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। जिला प्रशासन ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा के बाद भारतीय सेना को भी राहत और बचाव कार्यों में शामिल किया है।
कोलारस में सेना के जवान पहुंच चुके हैं, और ग्वालियर एयरबेस से एक हेलीकॉप्टर हवाई निगरानी के लिए रवाना हो चुका है। आवश्यकता पड़ने पर यह हेलीकॉप्टर लोगों को एयरलिफ्ट करेगा। सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली एयरबेस से भी एक हेलीकॉप्टर कोलारस के लिए उड़ान भरने की तैयारी में है।
अटल सागर मणिखेड़ा डैम के गेट खोले गए
बुधवार सुबह अटल सागर मणिखेड़ा डैम के 10 गेट खोल दिए गए, जिससे सिंध नदी का जलस्तर और बढ़ गया है। इससे कोलारस सहित कई क्षेत्रों में स्थिति और गंभीर हो गई है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज कर दिए हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की वर्चुअल बैठक
केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी, गुना और अशोकनगर के कलेक्टरों के साथ वर्चुअल बैठक कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रभावित गांवों में सुरक्षा, भोजन, पेयजल, चिकित्सा सुविधाएं, और जरूरत पड़ने पर नाव व हेलीकॉप्टर जैसी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं। सिंधिया ने जनता के नाम संदेश में कहा, ''अत्यधिक बारिश के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है। जिला प्रशासन और सेना पूरी तरह सतर्क है। सभी जरूरी निर्देश दिए गए हैं, और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।''
किसानों की मांग
फसल नुकसान का सर्वेशंकरपुर गांव के किसानों ने बताया कि भारी बारिश के कारण खरीफ की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल सर्वे कराकर नुकसान की भरपाई और राहत प्रदान करने की मांग की है।