स्मार्ट सिटी: दिवाली से पहले व्यापारियों में बेचैनी, CAIT ने बताया क्यों सिमट रहा सतना का बाजार?

सतना की चरमराई यातायात व्यवस्था पर व्यापारियों की संस्था कैट ने जताई नाराजगी, त्योहारी सीजन में अघोषित व्यापार बंदी जैसे हालात।

By :  Desk
Updated On 2025-09-25 13:49:00 IST

सतना: दिवाली से पहले व्यापारियों में बेचैनी, CAIT ने बताया क्यों सिमट रहा बाजार?

Satna Business Impact: मध्य प्रदेश में स्मार्ट सिटी के रूप में डेलवप किए गए सतना शहर दुर्दशा का शिकार है। यहां की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था और गड्ढों ने कारोबारियों की कमर तोड़कर रख दी है। ग्राहकों से हर समय गुलजार रहने वाले सतना के मुख्य बाजार दिवाली से पहले भी वीरान दिखते हैं। जीएसटी रिफार्म और बचत उत्सव के दौर में भी व्यापारी निराश हैं।  

शहर के हर प्रमुख चौराहे पर सुबह से शाम तक ट्रैफिक जाम लगा रहता है। जिससे लोगों को बाजार से मोहभंग होने लगा है। ग्राहकों की संख्या लगातार घट रही है, जिससे व्यापारी हताश और परेशान हैं।

कैट ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

व्यापारियों की शीर्ष संस्था कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेंडर्स (CAIT) ने यातायात व्यवस्था पर नाराजगी जताई है। संस्था के प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी ने कहा, सतना कहने को स्मार्ट सिटी है, सुविधाएं गांव-कस्बों जैसे हैं। अशोक दौलतानी ने कहा, जिला प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारी यातायात सुधार के लिए ठोस प्रयास नहीं कर रहे।

बेरीकेट्स और अतिक्रमण से बाजार की सांसें टूटीं

कैट द्वारा हाल ही में कराए गए सर्वेक्षण में पाया कि त्योहार और शादी-ब्याह के सीजन में प्रशासन द्वारा लगाए गए बेरिकेड्स के चलते ग्राहक बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे।

यह स्थिति अघोषित व्यापार बंदी जैसी है। इससे शहर का मुख्य बाजार धीरे-धीरे सिमट रहा है। ग्रामीण अंचल से आने वाले ग्राहक अब बाजार के बाहर से ही खरीदारी कर लौट रहे हैं।

हर कोने पर जाम, हर रास्ता बाधित

शहर के प्रमुख चौराहे जैसे डालीबाबा चौक, गौशाला चौक, अग्रसेन चौक, जय स्तंभ चौक, शास्त्री चौक, स्टेशन रोड, नवदुर्गा चौक, टिकुरिया टोला, जगतदेव तालाब रोड, गांधी चौक, पन्नीलाल चौक, सर्किट हाउस, सेमरिया चौक सभी जगह अतिक्रमण, अव्यवस्थित पार्किंग और बेतरतीब ऑटो-रिक्शा की भरमार से यातायात अस्त-व्यस्त है।

कैट ने की निष्पक्ष कार्यवाही की मांग

कैट सतना के कमलेश पटेल, चन्द्रशेखर अग्रवाल, अभिषेक जैन, राजीव गुप्ता, दीप्ति ओझा, गोविंद छाबड़िया, सोनाली जैन, संदीप मंगल सहित कई व्यापारियों ने संयुक्त रूप से प्रशासन से मांग की है कि यातायात व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि सतना में व्यापार करना फिर से आसान हो सके। 

Tags:    

Similar News