सतना सीवर हादसा: जहरीली गैस से 3 कर्मचारी चपेट में, 1 की मौत

यह सतना में चार दिन के भीतर दूसरा सीवर हादसा है। 22 सितंबर को महादेव रोड पर क्रिस्तुकुला स्कूल के पास पीसी स्नेहिल कंपनी ने दो कर्मचारियों से मैनुअली सीवर सफाई कराई थी।

Updated On 2025-09-25 15:45:00 IST

Satna Sewer Gas Accident

Satna Sewer Gas Accident: सतना में सीवर की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कृपालपुर इलाके में त्रिवेणी पैलेस के पास गुरुवार दोपहर तीन कर्मचारी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सीवर में उतरे थे। अचानक जहरीली गैस का रिसाव हुआ और वे बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर और रस्सी की मदद से सभी को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने एक कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो का इलाज जारी है।

चार दिन में दूसरा हादसा

यह सतना में चार दिन के भीतर दूसरा सीवर हादसा है। 22 सितंबर को महादेव रोड पर क्रिस्तुकुला स्कूल के पास पीसी स्नेहिल कंपनी ने दो कर्मचारियों से मैनुअली सीवर सफाई कराई थी। उस दौरान भी जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों की हालत बिगड़ गई थी। एसडीएम राहुल सिलड़िया मौके पर पहुंचे और अपनी गाड़ी से उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए थे।

कंपनी पर लापरवाही का आरोप

लोगों का कहना है कि ठेकेदार कंपनियां कर्मचारियों को बिना सुरक्षा किट, ऑक्सीजन मास्क और उपकरण के सीवर में उतार रही हैं, जिससे उनकी जान पर खतरा मंडरा रहा है। गुरुवार को भी ऐन विराट कंपनी ने बिना सुरक्षा उपाय अपनाए कर्मचारियों को सीवर में भेजा था।

Tags:    

Similar News