सागर में दिल दहला देने वाली घटना: एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम

मध्यप्रदेश के सागर में एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया जहर, पुलिस जांच में जुटी।

Updated On 2025-07-26 13:22:00 IST

शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली।

सागर/खुरई। मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई तहसील स्थित ग्राम टीहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शुक्रवार देर रात गांव के पास खेत में बने मकान में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

मृतकों में 45 वर्षीय मनोहर लोधी, उनकी 70 वर्षीय मां फूलरानी, 18 वर्षीय बेटी शिवानी और 16 वर्षीय बेटा अनिकेत शामिल हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण जहरीला पदार्थ सल्फास माना जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिवार के अन्य सदस्यों के बयान के बाद ही हो सकेगी।

कैसे सामने आया मामला?

पुलिस को दी जानकारी के अनुसार, रात के समय उल्टियां करने की आवाज सुनकर ऊपर की मंजिल पर रहने वाला मनोहर का भाई नंदराम नीचे आया, जहां उसने सभी को तड़पते हुए देखा। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक फूलरानी और अनिकेत की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। शिवानी ने खुरई अस्पताल में और मनोहर ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में क्या सामने आया?

थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह दांगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है और घर में कोई संघर्ष या बाहरी हमले के संकेत नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

गांव में पसरा मातम

परिवार द्वारा आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मनोहर की पत्नी कुछ दिन पहले मायके चली गई थीं। परिवार में अन्य तीन भाई भी हैं, जिनमें से एक बौद्धिक दिव्यांग भाई उसी मकान की ऊपरी मंजिल पर रहता है। ग्रामीणों और परिजनों में घटना को लेकर शोक की लहर है, और हर कोई इस बात को लेकर हैरान है कि एक शांत दिखने वाला परिवार इतना बड़ा कदम क्यों उठा।

Tags:    

Similar News