सांसद चंद्रशेखर रावण पर शोषण के आरोप: डॉ. रोहिणी की मां ने दी संसद भवन के सामने आत्महत्या की चेतावनी

"भीम आर्मी चीफ और नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण पर डॉ. रोहिणी घावरी ने शादी का झांसा देकर शोषण के गंभीर आरोप लगाए। रोहिणी की मां-पिता बोले– न्याय न मिला तो संसद भवन के सामने आत्महत्या करेंगे। पढ़ें पूरी खबर।"

Updated On 2025-09-25 16:53:00 IST

Dalit Beti Justice

इंदौर। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण एक नए विवाद में घिर गए हैं। स्विट्जरलैंड में नौकरी कर रहीं इंदौर की रहने वाली डॉ. रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि रावण ने उन्हें शादी का झांसा देकर शोषण किया है। रोहिणी ने अपनी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली पुलिस को भी दी है। उनका आरोप है कि अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

मां-बाप ने लगाई पीएम से गुहार

रोहिणी की मां, जो बीमा अस्पताल में सफाईकर्मी हैं, और उनके पिता शिव घावरी (कांग्रेस व वाल्मीकि समाज से जुड़े) ने कहा कि –"प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी बेटी को न्याय नहीं मिल रहा। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम संसद भवन के सामने आत्महत्या करेंगे।"

रोहिणी की आत्महत्या की धमकी

23 सितंबर को रोहिणी ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए। उन्होंने चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और बच्चे की तस्वीर शेयर कर लिखा –

"मेरा जीवन बर्बाद कर खुशियां मना रहा है। आज तेरे नाम पर जहर खाऊंगी। इतना ही नहीं, रोहिणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए लिखा –

"अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो यूनाइटेड नेशन के मंच से अपनी जान दे दूंगी। मेरी लाश भारत मत लाना।"

तीन महीने से लगातार संघर्ष

रोहिणी ने तीन महीने पहले भी चंद्रशेखर पर शोषण और धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। उन्होंने महिला आयोग को शिकायत भेजकर कहा कि –"चंद्रशेखर ने मुझे यह विश्वास दिलाया कि वह अविवाहित हैं और जीवनसाथी की तलाश में हैं। इसी भरोसे में मैं उनके साथ तीन साल तक रिश्ते में रही।" 

Similar News