Rewa Fire News: नगर निगम के सामने 2 दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है।

Updated On 2026-01-03 15:57:00 IST

रीवा शहर में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। कोतवाली थाना क्षेत्र में नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने स्थित दो दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि ‘गणेश कलेक्शन’ और ‘गुप्ता हैंडलूम स्टोर’ पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस आगजनी में दोनों दुकानदारों को मिलाकर करीब 35 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

रात 2 बजे लगी आग, उठीं ऊंची लपटें

घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने जब दुकानों से धुआं और आग की ऊंची लपटें उठती देखीं, तो तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग तेजी से फैलती चली गई और दुकानों में रखा कपड़ा, फर्नीचर व अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दोनों दुकानों में रखा लगभग सारा माल जल चुका था। आग की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुकानों की छत और अंदरूनी ढांचा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

कैश भी जलकर राख

जानकारी के अनुसार, गणेश कलेक्शन का संचालन रामनरेश जायसवाल करते हैं, जबकि गुप्ता हैंडलूम स्टोर के मालिक मनीष पुरवार हैं। आगजनी में गणेश कलेक्शन के गल्ले में रखा करीब 1 लाख रुपये नगद कैश भी जल गया। घटना के बाद से दोनों दुकानदार गहरे सदमे में हैं।

CCTV खंगाल रही पुलिस

आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग हादसा थी या किसी साजिश का नतीजा।

Tags:    

Similar News