विन्ध्य को मिली पहली एयर कनेक्टिविटी: रीवा से दिल्ली के बीच उड़ान शुरू, 10 नवंबर से 72 सीटर विमान भरेगा उड़ान

एलायंस एयर का 72 सीटर एटीआर-72 विमान शनिवार 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे रीवा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।

Updated On 2025-11-07 16:09:00 IST

विन्ध्यवासियों के लिए अच्छी खबर है। पहली बार राजधानी दिल्ली के लिए नियमित फ्लाइट सेवा मिलने जा रही है। एलायंस एयर का 72 सीटर एटीआर-72 विमान शनिवार 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे रीवा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। इस सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से एयरपोर्ट पर होगा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर मंच और अन्य व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

उड़ान शेड्यूल और भविष्य की योजना

एलायंस एयर के प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल और यशवर्धन सिंह ने बताया कि- पहली उड़ान के बाद रीवा-Delhi रूट पर हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नियमित हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी। साथ ही, उप मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि जल्द ही रीवा से इंदौर के लिए वायुसेवा शुरू की जाएगी, जिससे प्रदेश के अन्य शहरों तक कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी।

समीक्षा बैठक में अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में आयुक्त बी.एस. जामोद, आईजी गौरव राजपूत, कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी शैलेन्द्र चौहान, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह हवाई सेवा न केवल रीवा के लोगों के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि विन्ध्य क्षेत्र को देश की राजधानी से सीधे जोड़कर विकास की नई उड़ान भरने जा रही है।

Tags:    

Similar News