रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: रक्षाबंधन पर चलेगी रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमटेबल और स्टॉपेज
रक्षाबंधन पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रीवा से रानी कमलापति के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी
Festival Season: टिकट की किल्लत होगी दूर, रेलवे चलाएगा 380 स्पेशल ट्रेन; जानें शेड्यूल
भोपाल: रक्षाबंधन के अवसर पर रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तोहफा दिया है। रीवा से रानी कमलापति और वापसी मार्ग पर एक-एक ट्रिप की सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है जो त्योहार पर अपने परिजनों से मिलने जाना चाहते हैं। इस स्पेशल ट्रेन में AC, Sleeper और General श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे, जिससे हर वर्ग के यात्री लाभ उठा सकें।
ट्रेन संख्या व टाइमटेबल
02190 रीवा–रानी कमलापति स्पेशल (8 अगस्त 2025)
रीवा से प्रस्थान: 12:30 PM
स्टॉपेज:
- सतना – 13:20
- मैहर – 13:50
- कटनी मुड़वारा – 14:50
- दमोह – 16:10
- सागर – 17:15
- बीना – 18:45
- विदिशा – 19:50
गंतव्य आगमन: रानी कमलापति – 21:15 PM
02189 रानी कमलापति–रीवा स्पेशल (8 अगस्त 2025)
रानी कमलापति से प्रस्थान: 22:15 PM
स्टॉपेज:
- विदिशा – 23:08
- बीना – 00:20 (9 अगस्त)
- सागर – 01:30
- दमोह – 02:40
- कटनी मुड़वारा – 04:10
- मैहर – 05:35
- सतना – 06:15
गंतव्य आगमन: रीवा – 07:20 AM (9 अगस्त)
कोच की श्रेणियां
- वातानुकूलित (AC) श्रेणी
- शयनयान (Sleeper)
- सामान्य (General)
बुकिंग की सुविधा
इस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 26 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। यात्री टिकट की बुकिंग किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते हैं।