नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आएंगे पचमढ़ी: कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लगेगी क्लास, जानिए क्या है खास तैयारी!
नर्मदापुरम स्थित मध्यप्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन पचमढ़ी में 2 नवंबर से कांग्रेस का जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है। यह शिविर 11 नवंबर तक चलेगा।
Rahul Gandhi
नर्मदापुरम स्थित मध्यप्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन पचमढ़ी में 2 नवंबर से कांग्रेस का जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है। यह शिविर 11 नवंबर तक चलेगा। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व वरिष्ठ नेता राहुल गांधी विशेष रूप से शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि बिहार चुनाव के पहले चरण (6 नवंबर) के बाद राहुल गांधी और खरगे 9 या 10 नवंबर को इस शिविर में पहुंचेंगे।
इस दौरान राहुल गांधी जिलाध्यक्षों के साथ सीधा संवाद करेंगे और उन्हें चुनावी तैयारी, जनता से जुड़ाव और “डरो मत” अभियान की बारीकियों पर प्रशिक्षण देंगे।
जिला अध्यक्षों की लगेगी क्लास
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को पचमढ़ी पहुंचकर शिविर स्थल होटल हाईलैंड और हेलीपैड का निरीक्षण किया। पटवारी ने बताया कि इस 10 दिवसीय शिविर में जिला अध्यक्षों को बूथ प्रबंधन, सोशल मीडिया हैंडलिंग, जनता से संवाद, आईटी और संगठन सुदृढ़ीकरण जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण देने वालों में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल रहेंगे, जैसे शशिकांत सेंथिल, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया श्रीनेत, जयराम रमेश, पवन खेड़ा और सचिव राव।
राहुल गांधी का विशेष सत्र
शिविर के दौरान राहुल गांधी दिन में जिलाध्यक्षों के सत्रों में मौजूद रहेंगे और रात को संवाद सत्र में उनसे सीधे बातचीत करेंगे। माना जा रहा है कि वे संगठन में नई ऊर्जा भरने और आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति साझा करेंगे।
किसानों से भी मिले जीतू पटवारी
शिविर की तैयारियों के बाद पटवारी पिपरिया पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों के आंदोलन में भाग लिया और डबल लॉक गोदाम में किसानों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि किसानों को मिलने वाली सुविधाओं के सरकारी दावे झूठे हैं, और भाजपा सरकार का “डबल इंजन” पूरी तरह पटरी से उतर चुका है।
शिविर में क्या सीखेंगे कांग्रेस पदाधिकारी?
प्रशिक्षण के दौरान जिलाध्यक्षों को सिखाया जाएगा कि जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर जाना है, कैसे संवाद करना है, और विपक्ष की गलत नीतियों का जवाब संयमित तरीके से देना है।
प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने कहा,“जब भी कांग्रेस ने पचमढ़ी से शुरुआत की है, प्रदेश में बदलाव की लहर आई है। इस बार भी वही इतिहास दोहराने जा रहे हैं।”