Gwalior Police Action: पंजाब से हथियार सप्लाई करने आए 4 युवक ग्वालियर में गिरफ्तार, तलवारें और पिस्तौलें बरामद

Updated On 2025-06-02 17:40:00 IST

Illegal arms supply in Gwalior

Gwalior Arms Smuggler Arrest : मध्यप्रदेश में ग्वालियर पुलिस ने मंगलवार (2 जून) को अवैध हथियारों की सप्लाई में लिप्त चार युवकों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी पंजाब से ग्वालियर हथियार सप्लाई करने आए थे। एएसपी निरंजन शर्मा के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से कुछ युवक अवैध हथियार लेकर ग्वालियर आ रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध वाहन की तलाशी ली, जिसमें दो पिस्तौल, चार कारतूस और दो तलवारें बरामद की है। इसके बाद गाड़ी और सभी हथियार ज़ब्त कर लिए गए। पुलिस ने चारों युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

वारदात के लिए मंगाए थे हथियार 
एएसपी शर्मा ने बताया कि ये युवक एक स्थानीय व्यक्ति को हथियारों की सप्लाई करने आए थे। उस व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आइ है कि हथियारों का इस्तेमाल किसी आपराधिक वारदात के लिए किया जाना था, हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं की गई है।

तस्करों का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन हथियारों की सप्लाई किसी गैंग के लिए की जा रही थी या इनका इस्तेमाल व्यक्तिगत दुश्मनी में होना था। पंजाब से आने वाले नेटवर्क को भी ट्रेस किया जा रहा है।

कानून-व्यवस्था को लेकर बढ़ी चिंता
ग्वालियर जैसे अपेक्षाकृत शांत शहर में इस घटना ने कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस के अनुसार, जल्द ही इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि सप्लाई चैन की विस्तृत जानकारी मिल सके।

Tags:    

Similar News