स्वामी विवेकानंद कॉलेज: नरसिहपुर के शासकीय महाविद्यालय की लाइब्रेरी में निकला जहरीला सांप, छात्रों में हड़कंप

नरसिंहपुर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय की लाइब्रेरी में जहरीला सांप घुस आया। सूझबूझ और टीमवर्क से बड़ी अनहोनी टली, सर्प विशेषज्ञ ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

By :  Desk
Updated On 2025-09-15 12:43:00 IST

नरसिंहपुर: शासकीय महाविद्यालय की लाइब्रेरी में निकला जहरीला सांप। 

Swami Vivekanand college, Narsinghpur: नरसिंहपुर के स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार (13 सितंबर) दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब पुस्तकालय के भीतर करीब 6 फीट लंबा जहरीला सांप दिखाई दिया। जैसे ही यह खबर छात्रों और स्टाफ तक पहुंची, पूरे परिसर में हड़कंप मच गया और छात्र-छात्राओं में भय का माहौल बन गया।

स्टाफ की सूझबूझ से बची अनहोनी

पुस्तकालय में तैनात नीता ढीमोले और अन्य कर्मचारियों ने इस संकट की घड़ी में अद्भुत सूझबूझ और धैर्य का परिचय दिया। उन्होंने न केवल सभी छात्रों को शांतिपूर्वक पुस्तकालय से बाहर निकाला, बल्कि सांप की लगातार निगरानी भी की ताकि वह इधर-उधर न जा सके।

सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू

करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद सर्प विशेषज्ञ करण कुमार मौके पर पहुंचे और सुरक्षित तरीके से सांप को पकड़ लिया। बाद में इसे वन विभाग की टीम को सौंपकर जंगल में छोड़ दिया गया।

प्रशासन, स्टाफ और छात्रों की सजगता  

कॉलेज प्राचार्य, ग्रंथपाल, अन्य स्टाफ और छात्रों के समन्वित प्रयासों से यह संभावित बड़ा हादसा टल गया। समय रहते उठाए गए कदमों और शांतिपूर्ण ढंग से की गई कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी को रोका जा सका।

एक सीख भी छोड़ गई यह घटना

यह घटना दर्शाती है कि संकट के समय संयम, सूझबूझ और टीमवर्क से किसी भी बड़ी आपदा को टाला जा सकता है। यदि कॉलेज स्टाफ समय पर सर्तकता न दिखाता, तो परिणाम गंभीर हो सकते थे।

रिपोर्ट: गणेश प्रजापति, नरसिंहपुर 

Tags:    

Similar News