PM मित्र पार्क: 3 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, धार के भैसोला गांव में PM मोदी ने किया शिलान्यास; जानें खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर धार में देश के पहले PM मित्र पार्क का शिलान्यास किया। साथ ही स्वास्थ्य और पोषण से जुड़े 7 बड़े अभियानों की भी शुरुआत की। जानिए क्या हैं लाभ।

Updated On 2025-09-17 13:25:00 IST

धार में बन रहा देश का PM मित्र पार्क, गारमेंट इंडस्ट्री को मिलेगी ग्रोथ 

PM Mitra Park Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन (17 सितंबर) पर देश के पहले पीएम मित्र पार्क (PM MITRA - PM Mega Integrated Textile Region and Apparel Park) की सौगात दी। मध्यप्रदेश में धार जिले के भैसोला गांव में शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने इस दौरान स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार, आठवें राष्ट्रीय पोषण माह, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और सेवा पर्व जैसे कई जन-हितैषी अभियानों की भी शुरुआत करेंगे।

क्या है PM मित्र पार्क और क्यों है खास?

PM मित्र पार्क प्रधानमंत्री मोदी के 5F विजन (Farm to Fibre to Factory to Fashion to Foreign) पर आधारित है, जो कपास उत्पादन से लेकर वैश्विक फैशन मार्केट तक एक पूरी वैल्यू चेन बनाएगा।

पार्क की मुख्य विशेषताएं

  • कुल क्षेत्रफल: 2158 एकड़
  • 20 MLD का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट
  • 10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र
  • 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स
  • पानी, बिजली, सड़क जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं

23 हजार 146 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले 

पीएम मित्र पार्क में अग्रणी टैक्सटाइल कंपनियों ने भरोसा जताते हुए 23 हजार 146 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए हैं। गारमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े संगठनों और उद्योग समूहों ने भी यहां निवेश की इच्छा जताई है। इससे न केवल प्रदेश को औद्योगिक लाभ मिलेगा, बल्कि निर्वात भी बढ़ेगा। धार से तैयार वस्त्र और परिधान सीधे ग्लोबल मार्केट में पहुंचेगे। साथ ही कपास किसानों को दोगुना मूल्य मिलेगा।

PM मित्र पार्क धार: निवेश करने वाली कंपनियां 

  • वर्धमान टेक्सटाइल्स: ₹2000 करोड़ का निवेश, 190 एकड़ भूमि आवंटित
  • जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज: ₹2515 करोड़ का निवेश, 58 एकड़ भूमि आवंटित
  • एवी कॉटनमिल इंडिया: ₹1300 करोड़ निवेश, 45 एकड़
  • ट्राइडेंट लिमिटेड: ₹4,881 करोड़ निवेश, 180 एकड़ भूमि
  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (आदित्य बिरला ग्रुप) ₹1204 करोड़ निवेश, 105 एकड़ भूमि
  • बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल: ₹981 करोड़ निवेश, 75 एकड़ भूमि
  • पैन एशिया ग्रुप & फैशन फॉर: ₹472 करोड़ निवेश, 50 एकड़ भूमि
  • डॉनियर सिंथेटिक्स: ₹220 करोड़ निवेश, 20 एकड़ भूमि
  • महालक्ष्मी प्रोसेसिंग हाउस: ₹300 करोड़ निवेश, 30 एकड़ भूमि
  • कॉस्मोटेक टिन अपैरल्स: ₹134 करोड़ निवेश, 15 एकड़ भूमि
  • नवकार टेक्सटेक: ₹135 करोड़ निवेश, 15 एकड़ भूमि

PM मित्र पार्क: भैंसोला गांव की खासियत 

धार जिले का भैंसोला गांव गारमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी उपयुक्त है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि गांव में पर्याप्त पानी उपलब्ध है। गुजरात का कांडला पोर्ट तक फोर लेन रोड है। इंदौर एयरपोर्ट सवा घंटे और आधा घंटे की दूरी पर है। 4 लेन हाईवे से कनेक्ट है। यही कारण है कि पीएम मित्रा पार्क के लिए चुना गया।

PM मित्र पार्क: ₹120 प्रति वर्गफीट जमीन

पीएम मित्रा पार्क में उद्योगपतियों को ₹120 प्रति वर्गफीट के रेट पर जमीन दी गई है। जबकि, ₹4.50 प्रति यूनिट बिजली और प्रति 25 रुपए केएल पानी दिए जाने का प्रावधान है।

PM मित्र पार्क: प्रोडक्शन कब शुरू होगा?

प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अगले 2 साल में यहां प्रोडक्शन चालू हो जाएगा। हमारी कोशिश है कि निवेशकों को वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध हो। पार्क से एक्सपोर्ट जाना हो या फिर कांडला पोर्ट फोर लेन रोड है। एप्रोच रोड भी फोर लेन कर देंगे। जिससे यहां पहुंचने में महज 15 मिनट लगेंगे।

मातृ वंदना योजना : 10 लाख महिलाओं को फायदा 

प्रधानमंत्री धार में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंत करेंगे। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेंगे। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों में एक लाख से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस विशेष अभियान का उद्देश्य महिलाओं के लिए इलाज संबंधी सेवाओं को समुदाय स्तर तक पहुंचाना है।

Tags:    

Similar News