9 दिसंबर को होगी चुनाव सुधारों पर चर्चा: सरकार-विपक्ष में बनी सहमति; 8 दिसंबर को वंदे मातरम् पर 10 घंटे की विशेष चर्चा
लोकसभा में 9 दिसंबर को SIR चुनाव सुधार बिल पर 10 घंटे की चर्चा होगी, जबकि 8 दिसंबर को वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर विशेष बहस होगी। PM मोदी शुरुआत करेंगे।
Parliament Winter Session
Winter Session 2nd Day Highlights: शीतकालीन सत्र के पहले दो दिनों में भारी हंगामे के बाद अब लोकसभा में कामकाज सुचारु होने की उम्मीद है। मंगलवार को सदन में लगातार बाधा उत्पन्न होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सत्तापक्ष और विपक्ष के फ्लोर लीडर्स को अपने चैंबर में बैठक के लिए बुलाया। लंबी चर्चा के बाद दोनों पक्ष एक महत्वपूर्ण सहमति पर पहुंचे।
इस समझौते के तहत 9 दिसंबर को चुनाव सुधारों यानी SIR पर चर्चा के लिए सहमति बनी।
यह सत्र इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि विपक्ष लगातार ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ मॉडल पर तत्काल बहस की मांग करता रहा है।
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि SIR लागू करने की प्रक्रिया में अब तक 12-13 लोगों की मौत हो चुकी है, जो बेहद गंभीर मुद्दा है और जिस पर तुरंत चर्चा होनी चाहिए। इसी को लेकर विपक्ष सदन में ‘वोट चोर-गद्दी छोड़ो’ जैसे नारे लगाते हुए विरोध दर्ज कराता रहा।
इसके अलावा 8 दिसंबर को ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर भी 10 घंटे की विशेष चर्चा निर्धारित की गई है। यह चर्चा सांस्कृतिक और राष्ट्रीय महत्व से जुड़ी होगी। दोनों ही महत्वपूर्ण चर्चाओं की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
इससे पहले लगातार दो दिनों तक चले हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी थी। लेकिन नई सहमति के बाद बुधवार से सदन के सुचारु संचालन की संभावना बढ़ गई है।
विपक्ष के प्रतिनिधि और कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने बताया कि अब तय कार्यक्रम के अनुसार दोनों चर्चाएं बिना व्यवधान के आयोजित की जाएंगी, जिससे सत्र की कार्यवाही पटरी पर लौट सकेगी।
पार्लियामेंट्री अफेयर्स मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि स्पीकर की बुलाई ऑल-पार्टी मीटिंग सफल रही।
सभी दलों ने सहमति जताई कि 8 दिसंबर (सोमवार) को दोपहर 12 बजे से पूरे दिन वंदे मातरम के 150वें वर्ष पर विशेष चर्चा होगी।
9 दिसंबर (मंगलवार) को चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी।
मंत्री ने कहा कि चुनाव सुधार लोकतंत्र के लिए बेहद जरूरी हैं और सभी दलों से अपील की कि ये दोनों चर्चाएं सुचारु रूप से चलें, इसके लिए पूरा सहयोग करें तथा सार्थक योगदान दें।
संसद में लगातार दूसरे दिन हंगामा होने के बावजूद सरकार और विपक्ष के बीच SIR (स्ट्रेटेजिक इश्यूज रूल) के तहत चर्चा पर सहमति बन गई है।
लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने बताया कि 8 दिसंबर को “वंदे मातरम्” पर 10 घंटे की विशेष चर्चा होगी, जिसकी शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
अगले दिन यानी 9 दिसंबर को चुनावी सुधार (इलेक्टोरल रिफॉर्म्स) पर भी 10 घंटे की विस्तृत बहस होगी।
इस तरह विपक्ष के हंगामे के बीच दोनों पक्षों ने दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर लंबी चर्चा के लिए समय निर्धारित कर लिया है।
संसद शीतकालीन सत्र Day-2 Live Update: हंगामे के चलते लोकसभा की कार्रवाई 3 दिसंबर सुबह 11 तक के लिए स्थगित कर दी गई है। स्पीकर ओम बिड़ला ने गतिरोध खत्म करने के लिए दोपहर 3 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक स्पीकर के चैंबर में होगी।
संसद शीतकालीन सत्र Day-2 Live Update: लोकसभा में दोपहर 12 बजे फिर से कार्यवाही शुरू हुई। विपक्ष ने फिर एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पीठासीन पीसी मोहन ने कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी। ऐसा हाल राज्यसभा में रहा। यहां भी हंगामे के बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
संसद शीतकालीन सत्र Day-2 Live Update: लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। पीठासीन पीसी मोहन ने कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की है।
संसद शीतकालीन सत्र Day-2 Live Update: विपक्ष SIR पर फौरन चर्चा की डिमांड पर अड़ गया है। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने SIR पर तुरंत चर्चा की डिमांड करते हुए कहा कि यह अर्जेंट विषय है। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह कोई तरीका नहीं होता है। समस्या यही है कि विपक्ष कह रहा है कि टाइम बताओ। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस पर कंसल्टेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द फैसला लिया जाएगा।
संसद शीतकालीन सत्र Day-2 Live Update: राज्यसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष ने SIR के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया। सभापति ने कार्यवाही जारी रखी। विपक्ष ने नारेबाजी जारी रखी।
संसद शीतकालीन सत्र Day-2 Live Update: खड़गे ने कहा- लोकतंत्र को बचाने के लिए विरोध जारी रखेंगे
Winter Session day- 2 Live update : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- “विपक्ष को नए-नवेले मुद्दे खोज-खोजकर लाने की जरूरत नहीं है। शीतकालीन सत्र में पहले से ही बहुत सारे महत्वपूर्ण मुद्दे मौजूद हैं, जिनमें से कई मुद्दे तो खुद विपक्ष ने ही उठाए हैं। हम इन पर चर्चा करके आगे की रणनीति तय करेंगे। हर मुद्दा अपने आप में गंभीर हो सकता है, लेकिन मुद्दों को हथियार बनाकर संसद की कार्यवाही में बार-बार गतिरोध पैदा करना उचित नहीं है। आज हम विपक्ष के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर बातचीत करेंगे।”