रायसेन की बेटी का कमाल: निधि राजपूत ने सिविल जज परीक्षा में हासिल की 25वीं रैंक, घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता
मध्यप्रदेश सिविल जज 2022 परीक्षा में राजसेन की निधि राजपूत ने 25वां स्थान हासिल किया है।
निधि राजपूत
रायसेन। मध्यप्रदेश सिविल जज 2022 परीक्षा में राजसेन की निधि राजपूत ने 25वां स्थान हासिल किया है। बीते बुधवार को आए परीक्षा परिणामों ने राजपूत परिवार और पूरे जिले को खुशी से भर दिया है। निधि राजपूत ने लगातार मेहनत और बेहतर रणनीति के दम पर इस प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगी परीक्षा में दूसरे प्रयास में सफलता पाई है। पीडब्ल्यूडी विभाग में मानचित्रकार आर.के. राजपूत की बेटी निधि की सफलता पर उनके कलेक्ट्रेट कॉलोनी में स्थित घर पर जश्न का माहौल है। परिवार ने ढोल नगाड़ों के साथ बेटी की सफलता का स्वागत किया। उन्हें बधाई देने के लिए आने वाले लोगों का सिलसिला अब तक जारी है।
निधि राजपूत ने बताया कि अपने पहले ही प्रयास में वह इंटरव्यू में पहुंच गई थीं, लेकिन अपेक्षित अंक नहीं ला पाने के कारण उनका चयन नहीं हो सका। निधि ने बताया उस समय उनकी तैयारी ठीक से नहीं हो पाई, जिसकी वजह से परीक्षा परिणाम प्रभावित हुए। दूसरे प्रयास में उन्होंने अपनी रणनीति पूरी तरह बदल डाली। उन्होंने इंदौर जाने का निर्णय लिया और बेहतर तरीके से तैयारी शुरू की। उन्होंने बताया, यह हदलाव ठीक साबित हुआ और दूसरे प्रयास में आखिरकार उन्हें सफलता मिल गई।
स्कूली शिक्षा रायसेन के सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल से पूरी करने वाली निधि ने बताया कि परीक्षा कठिन थी और उन्हें खुद यकीन नहीं था कि इतनी जल्दी चयन हो जाएगा। लेकिन एकाग्र होकर सही दिशा में की गई मेहनत परिणाम लेकर आई और उन्होंने सिविल जज परीक्षा में 25वां स्थान हासिल किया। निधि अपनी इस उपलब्धि का श्रेय परिवार और गुरुजनों को देती हैं। उन्होंने कहा पढ़ाई तो मैंने की, लेकिन लेकिन माता-पिता के आशीर्वाद व भरोसे और गुरुजनों के मार्गदर्शन ने अंततः इस प्रतियोगी परीक्षा में सफलता दिला दी।