लोकसभा चुनाव 2024: MP में सीनियर नेताओं को उतारने की तैयारी, कल दिल्ली में लग सकती है मुहर, जानें कौन कहां से है दावेदार 

Lok Sabha Election 2024: न्याय यात्रा के बाद कांग्रेस नेतृत्व प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने में जुट गया है। गुरुवार को दिल्ली में CEC की बैठक में अंतिम मुहर लग सकती है।

Updated On 2024-03-06 23:25:00 IST
Kamalnath Rahul Gandhi

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से फुर्सत होते ही कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने में जुट गया है। गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति बैठक में अंतिम मुहर लग सकती है। छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मप्र में वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी है। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के अलावा नकुलनाथ, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, सज्जन वर्मा, बाला बच्चन, फूल सिंह बरैया और तरुण भनोत जैसे नेता इस सूची में शुमार हैं।  

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से नकुलनाथ का नाम लगभग तय है। वह सिटिंग सांसद भी हैं। कमलनाथ भी कह चुके हैं कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुलनाथ ही लड़ेंगे। हालांकि, कमलनाथ को भी उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है। उन्हें बालाघाट से मौका दिया जा सकता है। हालांकि, कमलनाथ की राय भी जरूरी है।  

लोकसभा चुनाव के लिए इन नेताओं की चर्चा 

  • पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा देवास से उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं। वह पहले भी यहां से सांसद रह चुके हैं। 
  • उज्जैन से तराना विधायक महेश परमार व पूर्व विधायक रामलाल मालवीय के नाम की चर्चा की है। 
  • सतना में अजय सिंह राहुल और सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवावा के नाम की चर्चा की है। अजय सिंह पिछला चुनाव सीधी से हारे थे। 
  • सीधी में कमलेश्वर पटेल और खंडवा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को टिकट मिल सकता है। यादव पहले इस सीट से सांसद रह चुके हैं। 
  • रतलाम से कांतिलाल भूरिया को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया जा सकता है। भूरिया पिछला लोकसभा चुनाव इस सीट से हारे थे। 
  • जबलपुर सीट से पूर्व मंत्री तरुण भनोत व विवेक तन्खा के नाम की चर्चा है। तन्खा यहां से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। 
  • खरगोन सीट से विधायक झूमा सोलंकी और बाला बच्चन के नाम की चर्चा है। 
  • पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह मुरैना से लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन जातिगत समीकरण नहीं बैठ रहे। पार्टी अन्य उम्मीदवार पर विचार कर रही है।

Similar News