Viral video: बाणगंगा नगर पालिका के कार्यक्रम में ऐसे नाची भोजपुरी डांसर, अधिकारी और कर्मचारी भी खुद को रोक नहीं पाए, देखें वीडियो

Viral video: शहडोल जिले के बाणगंगा मेले का एक वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक भोजपुरी कलाकार डांस करते हुए नजर आ रही है। कार्यक्रम नगर पालिका शहडोल के द्वारा किया गया था।

Updated On 2024-01-21 19:20:00 IST
शहडोल नगर पालिका कार्यक्रम का वीडियो वायरल।

Viral Video: शहडोल जिले के बाणगंगा मेले का एक वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक भोजपुरी कलाकार डांस करते हुए नजर आ रही है। कार्यक्रम नगर पालिका शहडोल के द्वारा किया गया था।

बाणगंगा नगर पालिका के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन में एक डांसर को बुलाया गया। डांस के दौरान अश्लील गानो पर जमकर डांस हुआ और डांस के दौरान कुछ जनप्रतिनिधि के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। सभी दर्शक वहां पर डांस का लुफ्त उठाते नजर आए। जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सबका अपना अपना नजरिया है। डांस में ऐसा कुछ भी नहीं है।

Twitter embed code generator

.twit2{height:221px;width:211px;} #fav img{max-height:none!important;max-width:none!important;background:none!important} #twit twit{max-height:none!important;max-width:none!important;background:none!important}

हर वर्ष लगता है मेला
यह मेला शहडोल जिले का सबसे बड़ा मेला है। जो हर वर्ष 7 दिनों के लिए लगता है। इस वर्ष भी साल की तरह नगर पालिका शहडोल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया था। जिसमें भोजपुरी की डांसर को बुलाकर डांस कराया गया। 

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा
शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमे कुछ गलत नहीं है। जिसमें डर्टी डांस की बात कही हो। अभी मेरे पास इससे संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली है और देखने का सबका अपना अपना नजरिया होता है।

Tags:    

Similar News