MP में पटवारी भर्ती रद्द किए जाने की मांग: इंदौर में तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे हजारों युवा, अन्य जिलों में भी हुआ धरना-प्रदर्शन
Youth protest in Indore on Patwari recruitment: पटवारी भर्ती को लेकर बड़ी संख्या में युवा इंदौर की सड़कों पर उतर आए और नियुक्ति प्रक्रिया रद्द करने की मांग करने लगे।
Youth protest in Indore on Patwari recruitment: बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रहे हजारों युवा सोमवार को इंदौर की सड़कों पर तख्तियां लेकर निकल पड़े। पटवारी भर्ती की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा, सरकार मप्र की राजधानी दिल्ली बनाने वालों को नियुक्ति दे रही है।
पटवारी भर्ती फर्जीवाड़ा निरस्त करो pic.twitter.com/x4WZuz8g8B
— abhay (@abhay1421218082) February 19, 2024
नई सरकार को बने हुए अभी 3 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और युवा फिर से सड़क पर हैं।
— Ramniwas Rawat (@rawat_ramniwas) February 19, 2024
युवाओं का ये हुजूम बताता है कि मध्यप्रदेश की सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर बिलकुल भी संवेदनशील नहीं है जबकि @RahulGandhi
गाँधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा लगातार युवाओं की आवाज उठा रही है।… pic.twitter.com/PPFvuChwwD
क्लीनचिट के बाद काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी
रिटायर्ड जस्टिस की देखरखे में जांच हुई। लेकिन आरोप लगाने वाले अभ्यर्थी और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी गड़बड़ी के साक्ष्य नहीं दे पाए। जांच कमेटी ने पटवारी भर्ती परीक्षा को पारदर्शी बताते हुए क्लीनचिट दे दिया। जिसके बाद मप्र कर्मचारी चयन मण्डल ने पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 के परिणाम घोषित कर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का कार्यकम भी तय कर दिया। जिसे लेकर युवाओं में आक्रोश है।