Crime News: विधायक के भाई ने अपने बेटे को मारी गोली, मौके पर तोड़ा दम; इलाके में फैली सनसनी

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन से दिल दहला देने वाली घटना हुई। सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे उज्जैन से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।

Updated On 2025-02-03 15:51:00 IST
Shahjahanpur Murder

Crime News: मध्यप्रदेश के उज्जैन से दिल दहला देने वाली घटना हुई। सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे उज्जैन से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, आरोपी मंगल मालवीय ने बेटे को 12 बोर की बंदूक से दो गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव की है। 

एक बेटे का पिता है मृतक 
एडिशनल एसपी पल्लवी के अनुसार, मंगल मालवीय का बेटे अरविंद मालवीय (30) से जमीन और किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी इतनी बढ़ी कि गुस्से में मंगल ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे अरविंद को गोली मार दी। एक गोली सिर और दूसरी छाती पर लगने से अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। अरविंद शादीशुदा था, उसका एक बेटा है।

विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं मंगल
आरोपी मंगल मालवीय पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय के बड़े बेटे और घट्टिया से भाजपा के मौजूदा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं। फिलहाल पुलिस मंगल को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

जमीन को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मंगल मालवीय के दो बेटे हैं। परिवार के पास माकड़ौन में करीब सात बीघा जमीन है। अरविंद बड़ा बेटा था। छोटे बेटे का नाम रविंद्र है। बताया जा रहा कि पिता-बेटे के बीच देवास के सुनवानी गांव में भी पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मंगल मालवीय के दो बेटे हैं। परिवार के पास माकड़ौन में करीब सात बीघा जमीन है। अरविंद बड़ा बेटा था। छोटे बेटे का नाम रविंद्र है।

Similar News