उज्जैन: महाकाल मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, श्रद्धालुओं में हड़कंप; बचाव कार्य में जुटीं दमकल टीमें
Ujjain Mahakal Mandir: मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में सोमवार (5 मई) दोपहर आग लग गई। दमकल और पुलिस की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
Ujjain Mahakal Mandir: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार (5 मई) दोपहर महाकालेश्वर मंदिर परिसर में अचानक आग लग गई। शंख द्वार के पास स्थित कार्यालय में हुई आगजनी की इस घटना से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन ने तुरंत फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप pic.twitter.com/pnRA0b5K1D
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) May 5, 2025
इन्वर्टर की बैटरी में विस्फोट
महाकाल मंदिर के सुविधा केंद्र के गेट-1 पर स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में आग लगी है। शुरुआती जांच में इन्वर्टर की बैटरी में विस्फोट की बात सामने आई है। विस्फोट के बाद सुविधा केंद्र के पास रखे जनरेटर में भी आग लग गई है। अग्निशमन कर्मियों ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए आग पर काबू पा लिया।
कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे
उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। महाकाल पुलिस और अग्निशमन अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई, लेकिन अब स्थिति सामान्य है।