Indore Crime News: लाइट गुल होने से नाराज लोगों ने बिजली कर्मचारियों को दी कड़ी सजा, जानें आधी रात पावर हाउस में क्या हुआ

Indore Crime News: मध्यप्रदेश के इंदौर में हैरान करने वाली घटना हुई। भीषण गर्मी में बार-बार बिजली गुल होने से नाराज लोगों ने बिजली कर्मचारियों को जमकर पीटा। कार्यालय में रखे सरकारी रजिस्टर को भी फाड़ दिया।

Updated On 2024-05-27 11:53:00 IST

Indore Crime News: भीषण गर्मी में बार-बार बिजली गुल होने से नाराज लोगों ने विद्युत विभाग के कार्यालय में जाकर हंगामा कर दिया। बिजली कर्मचारियों ने समझाने की कोशिश की तो लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी। तीनों ने मिलकर कर्मचारियों को जमकर पीटा।  और पावर हाउस में तोड़फोड़ भी कर दी। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव किया तो तीनों कर्मचारियों को धमकी देकर वहां से चले गए। घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के मालवा मिल स्थित एनटीसी मैदान के बिजली जोन कार्यालय की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पहले हाथ मरोड़ा और फिर पीटा 
जानकारी के मुताबिक, मालवा मिल स्थित एनटीसी मैदान के पास बिजली जोन कार्यालय है। कुशवाहा नगर में बिजली विभाग का जंफर खराब होने से रविवार रात को क्षेत्र में बिजली गुल थी। मच्छरों ने भी आतंक मचा रखा था। मच्छरों के काटने और बिजली गुल होने के कारण लोग सो रहे पा रहे थे। इसी से नाराज अमित रघुवंशी अपने अन्य दो साथियों के साथ बिजली कार्यालय पहुंचा। अमित ने सीसीआर संजय यादव के साथ अभद्र व्यवहार करते उनका हाथ मरोड़ दिया और सरकारी रजिस्टर भी फाड़ दिया गया। संजय ने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर जमकर पीटा। 

पुलिस ने दर्ज किया केस 
मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव किया और किसी तरह मामले को शांत कराया। इसके बाद तीनों व्यक्ति कर्मचारियों को धमकी देकर चले गए। मारपीट की घटना के बाद नाराज बिजली विभाग के कर्मचारियों ने परदेशीपुरा थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

Similar News