भोपालवासी ध्यान दें: आधे शहर में कल छह घंटे तक नहीं आएगा पानी, आपका इलाका भी है तो हो जाएं अलर्ट

Bhopal Water Supply: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों के लिए जरूरी खबर है। कल यानी सोमवार को भोपाल के 80 से ज्यादा इलाकों में पानी की सप्लाई होगी। बिजली कंपनी कोलार फिल्टर प्लांट में मेंटेनेंस के लिए शटडाउन लेगी। इस कारण सुबह 11 से शाम पांच बजे तक जलापूर्ति बाधित रहेगी।

Updated On 2024-05-12 14:56:00 IST
Bhopal Water Supply

Bhopal Water Supply: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार यानी कल जलापूर्ति बाधित रहेगी। सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक कोलार लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होगी। इससे भोपाल के 80 इलाके प्रभावित होंगे। बिजली कंपनी सोमवार को कोलार फिल्टर प्लांट में मेंटेनेंस के लिए शटडाउन लेगी। इसी के कारण छह घंटे पानी की सप्लाई नहीं होगी। बिजली कंपनी ने नगर निगम को इसकी सूचना दे दी है। भीषण गर्मी में भोपाल के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी 
नुपुरकुंज, पारस सिटी, ई-7 अरेरा कालोनी, एमआईजी, एलआईजी, वार्ड 49 मल्टी, अंसल प्रधान, दाना पानी, फार्च्यून शालीमार, आरिफ नगर, 6 गलियां, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, निशातपुरा, न्यू आरिफ नगर, बाग नुजहत अफजा, शिवाजी नगर, तुलसी नगर, अरेरा कॉलोनी, जनता टावर, हमीदिया रोड, पटेल नगर, संगम टॉकीज, बरखेड़ी कलां, डीआरपी लाईन, नया सबरी नगर, नया बसेरा, एजी कालोनी, राजीव नगर बस्ती, पंपापुर, बैंक कालोनी, रेशम केंद्र, राम मंदिर, छावनी, गुरुबख्श की तलैया में पानी सप्लाई बाधित रहेगी।

यहां भी जलापूर्ति रहेगी प्रभावित 
शांति नगर, वहीदिया स्कूल, शास्त्री नगर, इलेक्ट्रानिक मार्केट, इब्राहिमगंज, गुजरात कोल्ड्रिंक, मेडिकल स्ट्रीट, बाल विहार, खजूर वाली गली, कबाड़खाना, छोला विश्राम घाट, सपना लाज, पंजूमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रम्भा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, इब्राहिमपुरा, मारवाड़ी रोड, कोतवाली रोड, मंगलवारा, इतवारा, आजाद मार्केट, इस्लामपुरा, कंजरपुरा, तलैया थाना, बुधवारा, पठार वाली गली, नूरमहल रोड, बलाहीपुरा, बढ़ाईपुरा, अमरबस्ती, पायगा, 228 क्वाटर न्यू व ओल्ड सुनहरी बाग, 12 दफ्तर झुग्गी क्षेत्र, न्यू एमएलए क्वाटर्स, चौकी इमामबाड़ा, हवामहल रोड आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

भीषण गर्मी के बीच बिजली गुल होने से लोग परेशान 
भीषण गर्मी के बीच भोपाल सहित मध्यप्रदेश के जिलों में इन जिलों बिजली गुल होने की समस्या लगातार बनी हुई है। कभी दिन तो कभी रात में बिजली के गुल होने से लगातार लोग परेशान हो रहे हैं। शनिवार और रविवार को श्रीराम कॉलोनी, स्नेहा नगर, अरेरा कॉलोनी, अवधपुरी, साकेत नगर सहित भोपाल के कई इलाकों में बिजली नहीं होने से लोगों को परेशानी हुई। अन्य जिलों की बात करें तो सतना, रीवा, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंदसौर सहित कई जिलों में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

Similar News