पंडित प्रदीप मिश्रा की ओंकारेश्वर में कल से कथा: भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्ट, जानें किसे, कहां से मिलेगा प्रवेश

Pandit Pradeep Mishra Shiv Puran Katha: खंडवा के ओंकारेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कल से शिव पुराण कथा शुरू होगी। कथा सुनने पहुंचने वाले स्त्रोताओं और मंदिर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, यह देखते हुए जिला प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है। 

Updated On 2024-06-08 20:29:00 IST
Pandit Pradeep Mishra

Pandit Pradeep Mishra Shiv Puran Katha: मध्यप्रदेश में खंडवा के ओंकारेश्वर में कल यानी रविवार से शिव पुराण कथा शुरू होगी। कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा कथा का आयोजन कर रहे हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार को ओंकारेश्वर पहुंच गए हैं। कथा सुनने पहुंचने वाले स्त्रोताओं (श्रद्धालुओं) को परेशानी न हो, यह देखते हुए जिला प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है। प्रशासन ने 9 से 15 जून तक रूट डायवर्ट कर दिया है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थित पार्किंग बनाई है। 

जानें पूरा रूट चार्ट 
पंडित प्रदीप मिश्रा थापना, मोरटक्का ओंकारेश्वर रोड में कथा का आयोजन करेंगे। हजारों की संख्या में पहुंचने वाले श्रोताओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट और वाहन पार्किंग की व्यवस्था की है। इंदौर-बड़वाह और सनावद-मूंदी की ओर से कथा स्थल तक आने वाले वाहन-श्रोताओं का प्रवेश मोरटक्का मोड़ से (थापना) तक रहेगा। वाहनों की पार्किंग मोरटक्का में ही रहेगी। पार्किंग स्थल से ऑटो रिक्शा-मैजिक वैन कथा स्थल तक आने-जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

दर्शन करने वाले यहां से जाएंगे 
इंदौर-बड़वाह और सनावद-मूदी की तरफ से ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर दर्शन करने आने वाले वाहन और श्रद्धालुओं का प्रवेश सनावद से कोठी होते हुए ओंकारेश्वर की ओर रहेगा। पार्किंग स्थल से ऑटो रिक्शा-मैजिक वैन बस स्टैंड मंदिर तक आने-जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

कथा में आने वाले श्रद्धालु इस रास्ते मंदिर जाएंगे 
शिवपुराण कथा स्थल से ओंकारेश्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कथा स्थल के समीप शंकरा होटल के पास से ऑटो रिक्शा और मैजिक वैन बस स्टैंड अथवा मंदिर तक आने-जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे। ओंकारेश्वर की ओर से कथा स्थल जाने वाले श्रद्धालुगण अपने-अपने वाहनों से सनावद होकर मोरटक्का की ओर से जा सकेंगे। कोठी तिराहे से कथा स्थल की ओर वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकेगा। बस स्टैंड पर ऑटो रिक्सा-मैजिक वैन कथा स्थल (थापना) तक आने-जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Similar News