Sagar Crime News: भजन के बाद काटी 'राधारानी' की गर्दन, पढ़ें दिल दहला देने वाली दर्दनाक दास्तां

MP के सागर में मंगलवार (26 नवंबर) की रात भजन सुनने के बाद पति ने पत्नी की गर्दन काट दी। बुधवार (27 नवंबर) सुबह राधारानी का धड़ और सिर अलग मिलने से सनसनी फैल गई।

Updated On 2024-11-27 17:12:00 IST
Shahjahanpur Murder

Sagar Crime News: मध्य प्रदेश के सागर में दर्दनाक घटना हो गई। मंगलवार (26 नवंबर) की रात भजन सुनने के बाद पति ने पत्नी की गर्दन काट दी। मर्डर के बाद दरिंदा फरार हो गया। बुधवार (27 नवंबर) सुबह राधारानी का धड़ और सिर अलग मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। लोगों से पूछताछ में पता चला कि पति ने पत्नी की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। मामला राहतगढ़ थाना इलाके के टेहरा-टेहरी गांव का है। 

1.30 बजे तक दोनों थे साथ 
टेहरा-टेहरी गांव निवासी खूबचंद साहू (70) के घर में मंगलवार रात भजन हुए। देर रात 1.30 बजे तक राधारानी (65) और खूबचंद साथ में थे। बुधवार सुबह राधारानी का धड़ घर के बाहर और सिर पेड़ के तने में फंसा मिला। धड़ और सिर अलग-अलग मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। शुरुआती जांच-पड़ताल में पता चला कि खूबचंद ने ही पत्नी राधारानी की हंसिया से गर्दन काटकर हत्या की है। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद खूबचंद फरार है। 

इसे भी पढ़ें:  गुना में बवाल: युवक की मौत के बाद बस्ती में लगाई आग, बाइक-ट्रैक्टर फूंके, पुलिस पर भी बोला हमला

आरोपी की गिरफ्तार के बार सामने आएगा कारण 
राहतगढ़ और जैसीनगर थाना पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं। पुलिस की टीमें टहरा-टहरी गांव और ज्वाला माता मंदिर के पास से लगे जंगल में आरोपी की सर्चिंग कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का सही कारण सामने आएगा। 

पुलिस लोगों से कर रही पूछताछ
पुलिस ने बताया कि महिला का सिर गांव से 600 मीटर दूर एक पेड़ के तने के बीच रखा मिला है। वहीं धड़ घर के बाहर पड़ा मिला पुलिस को शक है कि खूबचंद ने पत्नी की हत्या के बाद सिर पेड़ में रख दिया है। हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने धड़ और सिर को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। 

Similar News