RGPV: फर्जीवड़े में एक और कुलसचिव का नाम, दोषियों की गिरफ्तारी के लिए ABVP ने घेरा कमिश्नर कार्यालय  

RGPV fraud ABVP protest: विद्यार्थी परिषद ने कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर ABVP भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है।

Updated On 2024-03-31 18:48:00 IST
RGPV fraud ABVP surrounded the commissioner s office

RGPV fraud ABVP protest: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने रविवार को कमिश्नर ऑफिस का घेराव कर भ्रष्टाचार के आरोपी अफसरों को गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है। काले कपड़े पहनकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचे ABVP कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कहा, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि में घोटाला करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। 

भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने तत्कालीन कुलपति डॉ सुनील कुमार सहित 5 अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, लेकिन अन्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही। इसे लेकर स्टूडेंट्स में आक्रोश व्याप्त है। 

कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर रहे छात्रों ने कहा, कुछ आरोपी मध्य प्रदेश छोड़कर बाहर भाग गए हैं। जबकि, कुछ आरोपी देश छोड़कर चले गए हैं। पुलिस इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में हुए 19.48 करोड़ के फर्जीवाड़े में प्रभारी कुलसचिव रहे डॉ. सुरेश सिंह कुशवाहा का नाम भी सामने आया है। विद्यार्थी परिषद ने प्रबंधन से शिकायत की है। बताया कि डॉ कुशवाहा ने जिन फर्नीचर का बिल पास किया है, वह कभी विवि में पहुंचे ही नहीं। लैपटॉप खरीदी में भी गड़बड़ी मिली है। 

विद्यार्थी परिषद ने 28 मार्च को मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान उन्होंने विवि के तत्कालीन कुलसचिव डॉ. सुरेश सिंह कुशवाह के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच व अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की थी।  

Similar News