Rewa To Sidhi Train:  40 साल बाद सपना हुआ साकार, पहली बार रीवा से सीधी पहुंची ट्रेन

Rewa To Sidhi Train: बघवार रेलवे स्टेशन तक ट्रायल रन सफल होने के बाद, अब चुरहट होते हुए ट्रेन सीधी जिला मुख्यालय पहुंचेगी।

Updated On 2025-03-12 16:26:00 IST
Rewa से चल कर बघवार स्टेशन पहुंची ट्रेन।

Rewa To Sidhi Train: मध्य प्रदेश का सीधी जिला, जो अब तक रेल सेवा से अछूता था, जल्द ही ट्रेन सुविधा से जुड़ने जा रहा है। हाल ही में रीवा जिले की सीमा को पार करते हुए पहली बार ट्रेन सीधी जिले के बघवार रेलवे स्टेशन तक पहुंची। ट्रायल के बाद लोगों की उम्मीदें जग गई हैं कि अगले साल तक सीधी जिला मुख्यालय भी रेलवे से जुड़ जाएगा।

40 साल बाद ट्रेन की सीधी में एंट्री
बता दें, करीब 40 वर्ष पहले, 1985 में ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना की आधारशिला रखी गई थी, लेकिन यह परियोजना लंबे समय तक ठप रही। कई जनप्रतिनिधि आए और गए, लेकिन इस सपने को साकार होने में चार दशक लग गए। अब, जब बघवार रेलवे स्टेशन तक सफल ट्रायल हो चुका है, तो यह तय माना जा रहा है कि जल्द ही ट्रेन सीधी जिला मुख्यालय तक भी पहुंचेगी।

ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना में गति
रीवा जिला पहले ही रेलवे नेटवर्क से जुड़ चुका था, लेकिन अब इस परियोजना को गति मिली है। बघवार रेलवे स्टेशन तक ट्रायल रन सफल होने के बाद, अब चुरहट होते हुए ट्रेन सीधी जिला मुख्यालय पहुंचेगी।

रेलवे लाइन निर्माण के लिए अमरवाह घाट (320 मीटर), कुर्रवाह घाट (458 मीटर) और चिलरी घाट (255 मीटर) पर तेजी से काम चल रहा है। माना जा रहा है कि अगले साल तक यह कार्य पूर्ण हो जाएगा और सीधी जिला रेल सेवा से जुड़ जाएगा

ट्रेन पहुंचने पर जताई खुशी 
सोशल मीडिया पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। छोटू पयासी ने फेसबुक पर लिखा- रीवा और बघबार के बीच आज ट्रेन का ट्रायल हुआ, यह खुशी का पल था। आने वाले समय में सीधी का विकास होगा। आवागमन की सुविधा होने से समय की बचत होगी। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता उज्जल मिश्रा ने कहा कि सीधी में अब विकास के पंख लगेंगे। तेज गति से विकास होगा। 
 

Similar News