Prarthana Hospital Rewa: प्रार्थना अस्पताल में मरीजों से लूट, थमाया फर्जी बिल, पीड़ित ने सुनाया दुखड़ा

पीड़ित अमित मिश्रा का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इस तरह की लूटखसोट कई मरीजों के साथ हो चुकी है

Updated On 2025-03-05 17:48:00 IST
पीड़ित अमित मिश्रा।

Prarthana Hospital Rewa: रीवा के प्रार्थना अस्पताल में मरीजों से लूटखसोट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला बुधवार का है, जब पीड़ित अमित मिश्रा अपनी पत्नी सुनीता शुक्ला का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने इलाज कर दवा लिखी, लेकिन जब अमित मिश्रा ने अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदीं, तो उन्हें दो दवाएं दी गईं, जबकि बिल तीन दवाइयों का काटा गया।

बिल में गड़बड़ी का आरोप
अमित मिश्रा ने इस धोखाधड़ी पर सवाल उठाया और जब उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल की डॉ. सोनल अग्रवाल से की, तो उन्हें उचित जवाब नहीं मिला। डॉक्टर ने इस मामले में गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए सिर्फ जांच करवाने की बात कही।

बिल

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
पीड़ित अमित मिश्रा का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इस तरह की लूटखसोट कई मरीजों के साथ हो चुकी है। मरीजों से ज्यादा पैसे वसूलने के लिए गलत बिलिंग की जाती है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान होता है।

यहां सुनिए पीड़ित की आपबीती....

Similar News