रीवा आर्मी स्कूल: 72 छात्रों के निलंबन के खिलाफ पूर्व सैनिक का अनोखा विरोध, 100 फीट ऊंची जर्जर टंकी पर चढ़ा Retired Soldier
Rewa Army School: रीवा के आर्मी स्कूल में 12वीं कक्षा के 72 छात्रों के निलंबन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। छात्रों के समर्थन में एक रिटायर्ड आर्मी मैन यज्ञ प्रताप सिंह बुधवार को 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गए।
Rewa Army School: रीवा के आर्मी स्कूल में 12वीं कक्षा के 72 छात्रों के निलंबन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। छात्रों के समर्थन में एक रिटायर्ड आर्मी मैन यज्ञ प्रताप सिंह बुधवार को 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गए। यह टंकी पहले से ही जर्जर हालत में थी, जिससे किसी अनहोनी हो सकती थी। हालांकि, हूजूर तहसील के तहसीलदार शिव शंकर शुक्ला की समझाइश और आश्वासन के बाद उन्होंने टंकी से नीचे उतरने का फैसला किया। वहीं, इस निलंबन के विरोध में विंध्य पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया।
पूरा मामला क्या है?
करीब पांच दिन पहले आर्मी स्कूल प्रबंधन ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए 12वीं कक्षा के 72 छात्रों को निलंबित कर दिया था। मामला तब शुरू हुआ जब क्रिकेट खेलते समय छात्रों की गेंद गलती से एक शिक्षक की कार के शीशे से टकरा गई। इस पर शिक्षक और छात्रों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने पूरी कक्षा को सस्पेंड कर दिया। इस घटना से छात्रों और अभिभावकों में भारी चिंता है। परीक्षा नज़दीक है और अगर जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला, तो छात्रों के भविष्य पर सवाल खड़ा हो सकता है।
रीवा आर्मी स्कूल विवाद: 72 छात्रों के निलंबन के खिलाफ पूर्व सैनिक का अनोखा विरोध, 100 फीट ऊंची जर्जर टंकी पर चढ़ा Retired Soldier pic.twitter.com/94CSXzDceP
— vipin tiwari (@vipintiwari76) February 19, 2025
छात्रों का कहना है कि पूरे बैच को सस्पेंड करना अन्यायपूर्ण है, जबकि स्कूल प्राचार्य कर्नल अविनाश रावल का कहना है कि अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विरोध प्रदर्शन
निलंबन के बाद छात्रों को स्कूल परिसर से बाहर निकाल दिया गया, जिससे वे अपने सामान के साथ अटल पार्क पहुंच गए। वहाँ से वे जिला कलेक्टर और संभाग आयुक्त से मिलने का प्रयास करने लगे। हालांकि, उनकी मुलाकात अपर कलेक्टर सपना चौधरी से हुई, जिन्होंने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि वे स्कूल प्रशासन से बातचीत करेंगी। लेकिन अब तक छात्रों के निलंबन को बहाल नहीं किया गया है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है।
प्राचार्य ने कहा- अनुशासन सर्वोपरि, लेकिन भविष्य भी अहम
रीवा सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल अविनाश रावल ने कहा कि-“स्कूल के लिए छात्रों का भविष्य प्राथमिक है, लेकिन अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 72 छात्रों को सस्पेंड किया गया है और मुख्य परीक्षा से पहले उन्हें फिर से प्रवेश दिया जाएगा।”