भिंड में राजस्व टीम पर हमला: सीमांकन करने पहुंचे अधिकारियों पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े लोग, पटवारी का सिर फोड़ा

Bhind News: मध्यप्रदेश के भिंड में राजस्व टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। खेत का सीमांकन करने पहुंची टीम पर ईंट, लाठी-डंडा लेकर लोग टूट पड़े। पत्थर मारकर पटवारी का सिर फोड़ दिया। हमलावरों के खिलाफ लहार थाने में केस दर्ज किया है।

Updated On 2024-07-27 12:02:00 IST
Bhind News

Bhind News: भिंड में बड़ी घटना हो गई। केशवगढ़ गांव में सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। ईंट, लाठी-डंडा लेकर लोग टीम पर टूट पड़े। पत्थर मारकर पटवारी का सिर फोड़ दिया। हमलावरों के खिलाफ लहार थाने में केस दर्ज किया गया है। मामले में तहसीलदार को हटा दिया गया। 

जानें पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, लहार तहसील के केशवगढ़ गांव निवासी मुकेया सिंह ने अपने खेत का सीमांकन कराने के लिए राजस्व विभाग में आवेदन दिया था। मुकेश को शक था कि गांव के कुछ लोगों ने मेढ़ बनाकर खेत को दबा लिया है। शुक्रवार को पटवारी राजकुमार सिंह, RI समेज पांच लोगों की टीम नपाई करने गांव पहुंची। खेत की नपाई के दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने विरोध किया।

टीम ने समझाया तो गाली देने लगे लोग 
टीम ने समझाइश दी कि नपाई के बाद अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। गांव वालों ने एक नहीं सुनी और गाली-गलौज कर सीमांकन रोके जाने का दबाव बनाने लगे। टीम ने गाली-गलौज करने से मना किया तो महिलाओं और पुरुषों ने लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया। पटवारी राजकुमार सिंह के सिर में चोट आई है। टीम ने लहार थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

कलेक्टर ने तहसीलदार को हटाया
कलेक्टर ने इसे तहसीलदार की लापरवाही माना है। कलेक्टर ने तहसीलदार उदय सिंह जाटव को हटाकर भिंड जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया है। उनकी जगह, लहार में प्रभारी तहसीलदार राजकुमार नागोरिया को भेजा है। बता दें कि उदय सिंह जाटव की लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। भिंड से जाने वाली सर्वे टीम द्वारा सीमांकन में सहयोग न किए जाने की बात सामने आई थी।

Similar News