इंदौर में फौजी की मौत का लाइव वीडियो: स्टेज परफारमेंस देते-देते अचानक गिर गए बलविंदर, निधन के बाद भी बजती रहीं तालियां

Indore Balvinder Chhabra death Case: मध्य प्रदेश में इंदौर के फूटी कोठी स्थित अग्रसेन धाम में शुक्रवार, 31 मई को योग शिविर में परफारमेंस देते देते रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा का निधन हो गया। वह मंच पर अचानक गिरे तो उठ नहीं पाए।

Updated On 2024-05-31 15:45:00 IST
इंदौर में रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा को स्टेज परफारमेंस के दौरान आया अटैक।

Indore Balvinder Chhabra death Case: मध्य प्रदेश के इंदौर शुक्रवार को एक फौजी की कॉर्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। घटना के वक्त वह योग केंद्र में मां तुझे सलाम... देशभक्ति गीत पर स्टेज परफॉरमेंस दे रहे थे। हाथ में तिरंगा थामे हुए वह नीचे गिरे तो उठ नहीं पाए। इस दौरान सामने बैठे बच्चे को लगा वह फारमेंस दे रहे हैं। इसलिए तालियां बजाते रहे।

वीडियो देखें 

रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा शुक्रवार 31 मई को फूटी कोठी स्थित अग्रसेन धाम पर नि:शुल्क योग शिविर में युवाओं को सेहत और राष्ट्रभक्ति का पाठ का पढ़ा रहे थे, लेकिन प्रस्तुति देते मंच पर लुढ़क गए। आस्था योग क्रांति के सदस्यों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

हाथ से तिरंगा छूटा तो पास खड़े शख्स ने थामा 
बलविंदर सिंह छाबड़ा युवाओं को योग से जोड़ने के लिए स्टेज पर देशभक्ति गाने पर प्रस्तुति दे रहे थे, लेकिन अचानक लड़खड़ाकर गिर गए। हाथ से तिरंगा छूटकर जमीन पर गिरा तो पास खड़े सख्श ने थाम लिया। वह काफी देर तक मंच पर मूर्छित पड़े रहे, लेकिन लोग उनकी परफॉर्म समझकर पहले की तरह ही तालियां बजाते रहे। बाद में जब पास खड़े शख्स ने उठाने की कोशिश की तो पता चला वह तो बेसुध हैं। तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, उनकी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  

Similar News