रतलाम में पलटी मालगाड़ी, यातायात प्रभावित: मुबंई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें खड़ी रहीं

मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर रतलाम स्टेशन के पास गुरुवार (3 अक्टूबर) रात गुड्स ट्रेन डिरेल हो गए। इस हादसे से दिल्ली-मुम्बई रूट की कई ट्रेनें प्रभावित रहीं।

Updated On 2024-10-04 09:26:00 IST
रतलाम में पलटी मालगाड़ी, यातायात प्रभावित: मुबंई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस कई ट्रेनें प्रभावित।

Ratlam Goods train overturned: मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर गुरुवार रात रतलाम स्टेशन के पास डीजल लोड गुड्स ट्रेन के दो टैंकर पटरी से उतर गए। इस दौरान एक टैंकर पलट गया। जिससे रात 2 बजे तक डीजल गिरता रहा। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटना रिलीफ ट्रेन भेजकर यातायात बवाल कराने का काम शुरू किया गया। 

रतलाम में यह ट्रेन हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ है। रतलाम-नागदा रूट पर गुड्स ट्रेन के दो वैगन डिरेल होने से दिल्ली-मुम्बई डाउन लाइन पर रात 2 बजे तक यातायात ठप रहा। रेलवे के कर्मचारी मेंटीनेंस कार्य में जुटे हुए हैं। जबकि, मुबंई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनें आसपास के स्टेशनों में घंटों खड़ी रहीं। रात 12 बजे बाद अप लाइन से उन्हें निकाला गया। डीआरएम रजनीश कुमार, एडीआरएम और आरपीएफ समेत रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिरेल वैगन को छोड़कर शेष वैगन वहां से रवाना कराए। 

यह भी पढ़ें: Bhopal: भोपाल में ट्रैक से उतरे मालगाड़ी के पहिए, यातायात 2 घंटे प्रभावित, ट्रेनों को आउटर पर रोका  

बड़ौदा से भोपाल जा रही थी गुड्स ट्रेन
कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया, डीजल से भरी गुड्स ट्रेन बड़ौदा से भोपाल के मकानिया डिपो जा रही थी। रतलाम के पास उसके दो वैगन पटरी से उरत गए हैं। एक टैंकर पलट गया, जिससे डीजल लीक हो रहा था। मेंटीनेंस जारी है। डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया, रेलवे ट्रैक चालू करने पर फोकस है। इंडियन ऑइल कंपनी के ऑफिसर्स को भी मदद के लिए बुलाया गया है। हादसे की जांच शुरू की गई है। 

Similar News