राहुल गांधी का नया अंदाज: MP के उमरिया हवाई पट्टी के पास आदिवासी महिलाओं संग बीना महुआ, चखा स्वाद
Rahul Gandhi MP Visit Update: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार 8 अप्रैल को शहडोल दौरे पर थे। इस दौरान वह अचानक उमरिया एयर स्ट्रिप के पास महुआ बीन रहीं महिलाओं के पास पहुंचे और बातचीत करने लगे। मुहआ बीनकर उसका स्वाद भी चखा।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-04-09 16:30:00 IST
Rahul Gandhi MP Visit Update: कांग्रेस सांसद राहुल का मंगलवार को नया अंदाज देखने को मिला। उमरिया में राहुल गांधी महुआ बीन रहीं आदिवासी महिलाओं के पास पहुंचे और उनके साथ न सिर्फ लंबी चर्चा की, बल्कि जमीन से महुआ उठाकर उसका स्वाद भी चखा। राहुल गांधी ने महुआ कलेक्ट कर रहीं महिलाओं से उनके घर-परिवार के बारे पूछा और कांग्रेस की चुनावी गारंटियों से अवगत कराया।
शहडोल से उमरिया जाते समय समय जननेता राहुल गांधी जी ने महुआ संग्राहक महिलाओं से मुलाक़ात करने के लिए अपना काफिला रुकवाया और महिलाओं के बीच पहुंचकर उनसे चर्चा की । pic.twitter.com/YkO20nUiWf
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) April 9, 2024