MP News: PCC Chief जीतू पटवारी पहुंचे ओरछा, श्रीराम राजा सरकार के दर्शन कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

MP News: मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने श्रीराम राजा सरकार के दर्शन किए। इस दौरान पटवारी के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता हेमंत कटारे, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, पृथ्वीपुर विधायक नितेन्द्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।

Updated On 2024-01-20 15:34:00 IST
जीतू पटवारी ने किया श्रीराम राजा सरकार के दर्शन

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार को ओरछा दौरे पर हैं। ओरछा पहुंचकर प्रभु श्रीराम राजा सरकार के दर्शन-पूजन कर हनुमान चालीसा का पाठ किए। इस दौरान जीतू के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता हेमंत कटारे, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, पृथ्वीपुर विधायक नितेन्द्र सिंह राठौड़ सहित कई युवा नेता उपस्थित रहे।

किया हनुमान चालीसा का पाठ
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सबसे पहले ओरछा पहुंचकर श्रीराम राजा सरकार के दर्शन किए। श्रीराम राजा सरकार में जीतू पटवारी अपने सैकड़ों साथियों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। काफी देर तक ओरछा के श्रीराम राजा सरकार मंदिर प्रांगड़ में उपस्थित रहे। इसके बाद ओरछा से पृथ्वीपुर के लिए रवाना हो गए।

वॉलीबाल प्रतियोगिता में हुए शामिल
पृथ्वीपुर विधानसभा से विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर भी साथ रहे। जीतू पटवारी पृथ्वीपुर विधानसभा पहुंचकर कांग्रेस से पृथ्वीपुर नितेन्द्र सिंह राठौर के पिता स्वर्गीय बृजेन्द्र सिंह राठौर जी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पृथ्वीपुर विधानसभा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात भी किए। 

10 बजे पहुचेंगे भोपाल
पृथ्वीपुर में 4 बजे तक जीतू पटवारी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी लोकसभा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता हेमंत कटारे, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, पृथ्वीपुर विधायक नितेन्द्र सिंह राठौड़ शामिल रहे। कार्यक्रम समाप्त के बाद भोपाल के लिए रबाना हुए। रात 10 बजे भोपाल पहुंचेगे। 

Tags:    

Similar News