हैवानियत की हदें पार: इंदौर में मकान मालिक ने नर्सिंग छात्रा और उसके दोस्त को निर्वस्त्र करके नचाया, बेल्ट से पीटा 

Inhuman treatment to nursing student: इंदौर के नंदानगर में सीधी जिले की छात्रा किराए का कमरा लेकर नर्सिंग की पढ़ाई करती थी। शुक्रवार रात मकान मालिक ने उसके साथ अमानवीय बर्ताव किया है।

Updated On 2024-03-31 15:03:00 IST
पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लोकेशन तलाश रही।

Inhuman treatment to nursing student: इंदौर में शुक्रवार को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां मकान मालिक ने नशे में धुत होकर नर्सिंग छात्रा और उसके दोस्त को निर्वस्त्र करके फिल्मी गानों पर डांस कराया है। मना करने पर आरोपी ने कुत्ते के बेल्ट से उनकी पिटाई भी की है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पाक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। 

घटना परदेशीपुरा क्षेत्र के नंदानगर की है और छात्रा सीधी जिले की रहने वाली है। वह इंदौर में किराए का कमरा लेकर नर्सिंग की पढ़ाई करती थी। कोर्स पूरा हो गया है, लिहाजा होली के बाद घर जाने की तैयारी में थी। कमरे में चावल व अन्य सामान बचा था। लिहाजा, पीथमपुर में रहने वाले दोस्त को कॉल कर ले जाने को कहा था। 

शुक्रवार शाम करीब 4 बजे नर्सिंग छात्रा का दोस्त नंदानगर स्थित उसके रूम पर आया था। रात 11 बजे भोजन करने के बाद वह लोग बात-चीत कर रहे थे, तभी मकान मालिक कपिल पहुंच गया। पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी कपिल नशे में धुत्त था और जबरदस्ती कमरे में घुसकर मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं उसने हम दोनों के कपड़े उतरवाकर मोबाइल पर तेज आवाज में गाने बजाने लगा। अपने नाबालिग बेटे को बुला लिया और बेल्ट से पिटाई करते हुए डांस करने को मजबूत किया।  

आरोपी ने नर्सिंग छात्रा व उसके दोस्त को करीब पांच घंटे तक प्रताड़ित किया। किसी तरह भागकर पहली मंजिल पहुंची छात्रा ने आवाज लगाया तो कपिल के बेटे ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान कपिल उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। सुबह पुलिस ने केस दर्ज कर पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है। 

Similar News