लूट नहीं पाए तो मर्डर: जबलपुर में चलती कार के सामने आए बदमाश, गाड़ी नहीं रोकने पर पत्थर से हमला, नर्स की मौत

जबलपुर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लूट को अंजाम देने बदमाश बीच सड़क पर खड़े हो गए। ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी तो बदमाशों ने चलती कार पर पत्थर से हमला बोल दिया। सिर में पत्थर लगने 66 साल की नर्स की दर्दनाक मौत हो गई।

Updated On 2024-07-14 16:55:00 IST
Jabalpur Crime News

Jabalpur Crime News: लूट को अंजाम नहीं दे पाए तो बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी। बीच सड़क पर खड़े होकर बदमाशों ने चलती कार को रोका। ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी तो बदमाशों ने पत्थर से गाड़ी पर हमला बोल दिया। सिर में पत्थर लगने से नैनो कार की पिछली सीट बैठी 66 साल की नर्स बेहोश होकर गिर पड़ीं। महिला को अस्पताल लेकर गए। थोड़ी देर बाद महिला की मौत हो गई। सनसनीखेज हत्या का मामला जबलपुर के सेंट्रल स्कूल का है। पुलिस मामले जांच कर रही है।  

जानें पूरा मामला
दुर्गा नगर निवासी विराज दुबे शासकीय अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद से रिटायर हुईं। पति पंकज दुबे का 2014 में निधन हो गया था। शनिवार को विराज अपने भतीजे दीपांशु शुक्ला और छोटी बहन रश्मि के साथ डिंडौरी से जबलपुर लौट रही थीं। रात 3 बजे सेंट्रल स्कूल के पास दो बदामश लूट के इरादे से कार के सामने खड़े हो गए। कार नहीं रुकी तो बदमाशों ने बड़ा सा पत्थर उठाकर मार दिया। पत्थर लगने से विराज दुबे की मौत हो गई। 

कार में AC नहीं, इसलिए कांच खुले थे 
घटना की सूचना पर घमापुर और ओमती थाना पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जानकारी ली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि लूट के इरादे से बदमाशों ने हमला किया है। लूट की घटना को अंजाम नहीं दे पाए तो कार को टारगेट किया और फिर उस पर पत्थर मारा। कार में AC नहीं लगा है। इसीलिए कांच खोलकर रखे थे। फ्रंट सीट पर साथ में महिला की बहन रश्मि और पिछली सीट पर नर्स विराज दुबे बैठी थीं। पत्थर सीधे विराज को लगा और उनकी मौत हो गई।  पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।   

Similar News