MP में दूसरे चरण के नामांकन का आखिरी दिन: रीवा, सतना, खजुराहो, बैतूल सहित इन सीटों पर उम्मीदवारों ने भरे पर्चे
MP Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। बैतूल पर BJP प्रत्याशी दुर्गादास ने नामांकन दाखिल किया। सतना से BSP प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी और रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने नामांकन भरा।
MP Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। बैतूल-हरदा सीट पर भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके ने नामांकन दाखिल किया। होशंगाबाद-नरसिंहपुर से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी भी पर्चा भरा। सतना सीट से बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने नामांकन दाखिल किया। रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने भी नामांकन दाखिल किया। दमोह से भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी ने भी नॉमिनेशन कर दिया है।
आज बैतूल लोकसभा सीट से @BJP4India के प्रत्याशी श्री @DdUikey जी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर भाजपा परिवार के साथी श्री @KamalPatelBJP जी एवं अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 4, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए मध्यप्रदेश… pic.twitter.com/1YaL20UrPt
शिवराज बोले- बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहेंगे
होशंगाबाद-नरसिंहपुर से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी की नामांकन रैली में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'एक ही संकल्प है कि बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहेंगे। उनके चेहरे पर मुस्कुराहट होगी। आर्थिक सशक्तिकरण, सामाजिक सशक्तिकरण, शैक्षिक और राजनीतिक सशक्तिकरण करना है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री @vdsharmabjp जी , प्रदेश शासन के मंत्री श्री @prahladspatel जी, पूर्व मंत्री व विधायक श्री @jayant_malaiya जी, श्री @bhargav_gopal जी ने दमोह कलेक्ट्रेट कार्यालय में लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी श्री राहुल लोधी का नामांकन दाखिल… pic.twitter.com/XDDM6oLbhi
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) April 4, 2024
रीवा से नीलम अभय मिश्रा ने भरा पर्चा
रीवा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा जी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। pic.twitter.com/ll9BvlrClc
— MP Congress (@INCMP) April 4, 2024
दमोह से राहुल लोधी ने दाखिल किया पर्चा
दमोह लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राहुल लोधी ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल, जयन्त कुमार मलैया, गोपाल भार्गव सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा ने भरा नामांकन
सतना से कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सतना लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा जी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। pic.twitter.com/sRfgG2OhCs
— MP Congress (@INCMP) April 4, 2024
खजुराहो से मीरा ने दाखिल किया नामांकन
खजुराहों से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीरा दीप नारायण यादव ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र भरा। मीरा ने कहा कि आने वाला समय बताया कि कौन जीतेगा कौन हारेगा। हम राम के मानने वाले अनुयाई हैं, जो होगा अच्छे के लिए होगा। मीरा ने कहा कि पन्ना जिले में कोई बड़ा उद्योग नहीं है। हमारी प्राथमिकता होगी कि लोगों के लिए उद्योग लगाए जाएं और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
पर्ची के मुख्यमंत्री का अहंकार चरम पर है। इसलिए जनता के साथ भेदभाव के भाव प्रकट हो रहे है। BJP द्वारा किए गए वादों को पूर्ण करने के बजाए एक CM द्वारा बचकाना हरकत निंदनीय है।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 4, 2024
📍रीवा pic.twitter.com/adetNwsrZ4
पर्ची के मुख्यमंत्री का अहंकार चरम पर है
रीवा में जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा की नामांकन रैली को संबोधित किया। जीतू पटवारी ने कहा कि पर्ची के मुख्यमंत्री का अहंकार चरम पर है। इसलिए जनता के साथ भेदभाव के भाव प्रकट हो रहे हैं। BJP किए गए वादों को पूर्ण करने के बजाए एक CM द्वारा बचकाना हरकत निंदनीय है। जीतू ने आगे कहा कि 2014 में झूठे वादे और सपनों के जरिए सत्ता में आए प्रधानमंत्री मोदी बार-बार झूठे वादे कर रहे हैं। अब उन्हें 'मोदी की गारंटी' का नाम दे रहे हैं। मध्यप्रदेश भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में किए वादे पूरे नहीं किए।
इन सात सीटों पर नामांकन की आज आखिरी तारीख
बता दें कि मध्यप्रदेश में दूसरे चरण की सात लोकसभा सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, नर्मदापुरम और बैतूल में 28 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। चार अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख है। पांच अप्रैल को नामांकन की जांच होगी। 8 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। इन सात सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी और 4 जून को मतगणना होगी।