4302.93 करोड़ से बनेंगी 4-लेन सड़कें: भोपाल, ग्वालियर-सागर समेत 5 शहरों की बदलेगी तस्वीर; नितिन गडकरी ने साझा की जानकारी

Four Lane road project In MP: मध्य प्रदेश में 4302.93 करोड़ से 4 फोरलेन हाईवे बनेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया, NHAI ने 4302.93 करोड़ मंजूर किए हैं।

Updated On 2025-04-03 14:38:00 IST
4302.93 करोड़ से 4-लेन सड़कें: भोपाल, ग्वालियर और सागर समेत 5 शहरों की बदलेगी तस्वीर; नितिन गड़करी ने साझा किया डिटेल्स।

Four Lane road project In MP: मध्य प्रदेश में 4302.93 करोड़ की लागत से फोरलेन हाईवे बनेंगे। NHAI ने मंजूरी भी दे दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भोपाल, ग्वालियर, मुरैना, सागर और बिदिशा जिले में बनने वाली इन सड़कों से असपास के गांव, ब्लॉक और तहसील मुख्यालयों को सीधा फायदा होगा। आवागमन सुगम और सस्ता होगा। व्यापार-व्यवसाय के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।  

ग्वालियर पश्चिमी बायपास
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किमी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए 1347.6 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। यह सड़क मुरैना-ग्वालियर मार्ग स्थित ब्लॉक और तहसील मुख्यालयों को जोड़ेगी। क्षेत्र के विकास के लिए यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय राजमार्ग-46, राष्ट्रीय-44 और आगरा-ग्वालियर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे को भी आपस में कनेक्ट करेगी। इससे आम यात्रियों और व्यापारियों को फायदा होगा। माल ढुलाई में आसानी होगी। आवागमन सुरक्षित और सुगम होगा। समय व पैस की बचत होगी। 

सागर पश्चिमी बायपास
सागर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 पर लहदरा गांव जंक्शन से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बेरखेड़ी गुरु गांव तक ग्रीनफील्ड 4-लेन सागर पश्चिमी बायपास बनेगा। 20.193 किमी लंबे इस मार्ग के लिए 688.31 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग-146 शहरी बस्तियों और अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर गुजरता है, जिसके कारण अक्सर ट्रैफ़िक जाम होता है। यह 4-लेन ग्रीनफील्ड बाईपास शहर में भीड़भाड़ कम करने के साथ-साथ यात्रा के समय और दूरी को कम करने में मदद करेगा।

भोपाल नसरुल्लागंज बायपास
भोपाल में राष्ट्रीय राजमार्ग-146बी के 43.2 किमी (संदलपुर से नसरुल्लागंज बायपास) हिस्से को 4-लेन का बनाया जाना है। इसके लिए 1535.66 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-47, राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय राजमार्ग-45 को आपस में कनेक्ट करेगी। भीड़भाड़ वाले इलाके में पेव्ड शोल्डर लगाए जाएंगे। यातायात और माल ढुलाई सुगम और सस्ता होगा। समय और पैसे बचेंगे। 

भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर
विदिशा और सागर जिले में राहतगढ़ से बरखेड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के 10.07 किमी का हिस्से 4-लेन बनाया जाएगा। इसके लिए 731.36 करोड़ रुपए स्वीकृति किए गए हैं। भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत प्रस्तावित यह सड़क राहतगढ़ को बायपास करेगी। यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-44 और राष्ट्रीय राजमार्ग-346 को आपस में कनेक्टि करेगी।  

Similar News