शादी में कूलर बंद होने पर मर्डर: बारात में आए युवकों ने दुल्हन के भाई को मारे ताबड़तोड़ चाकू, दर्दनाक मौत

Jabalpur Crime News: एमपी के जबलपुर में हैरान करने वाली घटना हुई। शादी में कूलर बंद होने पर बारात में आए युवकों ने दुल्हन के भाई की दर्दनाक हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर 1 आरोपी को हिरासत में लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।

Updated On 2024-07-10 15:52:00 IST
Madhya Pradesh Crime News

Jabalpur Crime News: शादी में कूलर बंद हो गया। एक बाराती शोर मचाने लगा। दुल्हन के भाई (मामा के बेटे) ने दो मिनट रुकने को कहा तो युवक बहस करने लगा। गहमागहमी के बीच दुल्हन के भाई ने बारात में आए युवक को थप्पड़ जड़ दिया। युवक ने अपने तीन साथियों को बुलाया और मैरिज गार्डन के बाहर चारों ने मिलकर दुल्हन के भाई की दर्दनाक हत्या कर दी। सनसनीखेज हत्या का मामला जबलपुर के विजय नगर थाने क्षेत्र का है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानें पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, माढ़ोताल थाना क्षेत्र निवासी राज अहरिवार (19) मंगलवार को मेट्रो लॉन मैरिज गार्डन में बुआ की बेटी की शादी में आया था। बारात तिलवारा थाने के शास्त्री नगर से विजय नगर आई थी। शादी में फॉल्ट होने से कूलर बंद हो गया। एक बाराती शोर मचाने लगा। बार-बार कहने लगा कि गर्मी बहुत है, जल्दी कूलर चलाओ। राज के समझाने पर युवक बहस करने लगा। 

चाकू से ताबड़तोड़ वार 
दोनों के बीच हुई बहसबाजी के बाद बारात में आए युवक ने फोन कर तीन साथियों बुला लिया। राज जैसे ही मैरिज गार्डन से बाहर आया, चारों ने उसे घेरकर हमला कर दिया। अंदर शादी की रस्में चल रही थीं। चारों ने मिलकर राज पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। घायल हालत में राज को अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि 1 आरोपी को हिरासत में लिया है, बाकी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Similar News