MPPSC Prelims Exam 2025: सख्त नियमों और कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई एग्जाम, 34 परीक्षा केंद्रों पर 11,431 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

MPPSC Exam 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2025 की प्रारंभिक परीक्षा आज सख्त नियमों और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई—पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तक चला।

Updated On 2025-02-16 12:11:00 IST
MPPSC Prelims Exam 2025

MPPSC Exam 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2025 की प्रारंभिक परीक्षा आज सख्त नियमों और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई—पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तक चला और दूसरा सत्र दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे तक चलेगा। इस परीक्षा में कुल 11,431 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिले में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए। 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम 
सुबह 9 बजे से ही परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया था। परीक्षा में नकल या किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा और हर परीक्षार्थी को गहन जांच के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, गाड़ी की चाबी, गले की चेन और यहां तक कि हाथ में बंधे कलावा तक उतरवा लिए गए। यह सख्ती परीक्षार्थियों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।

ड्रेस कोड और परीक्षा के नियम
MPPSC परीक्षा के लिए पहले से ही एक विशेष ड्रेस कोड लागू किया गया था। परीक्षार्थियों को केवल चप्पल या सैंडल पहनने की अनुमति दी गई थी, जूते पहनकर आने वालों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया गया। इसके अलावा, केवल काले रंग के पेन से उत्तर लिखने की अनुमति थी।

34 परीक्षा केंद्रों पर 11,431 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
इस परीक्षा में कुल 11,431 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिले में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां सख्त निगरानी में परीक्षा आयोजित की गई। कुछ प्रमुख परीक्षा केंद्रों और वहां उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या निम्नलिखित रही—

  1. गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, आनंद नगर – 400 परीक्षार्थी
  2. श्री एलएस मेमो हायर सेकेंडरी स्कूल, भानपुर – 500 परीक्षार्थी
  3. गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, बैरागढ़ – 400 परीक्षार्थी
  4. राजा भोज हायर सेकेंडरी स्कूल, 11 नंबर – 350 परीक्षार्थी

परीक्षार्थियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
सुरक्षा जांच और सख्त नियमों को लेकर परीक्षार्थियों की राय बंटी रही। कुछ छात्रों ने इसे परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक जरूरी कदम बताया, जबकि कुछ ने इसे अनावश्यक रूप से कठोर बताया।

एक परीक्षार्थी ने कहा, "यह जरूरी है कि परीक्षा में गड़बड़ी न हो, लेकिन इतनी सख्ती से हम पहले से ही दबाव में आ जाते हैं।" वहीं, एक अन्य परीक्षार्थी ने कहा, "मुझे अच्छा लगा कि सुरक्षा इतनी कड़ी थी, इससे हर किसी को समान अवसर मिलेगा।"

परीक्षा परिणाम का इंतजार
अब परीक्षार्थियों को MPPSC प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम का इंतजार रहेगा। आयोग जल्द ही उत्तर कुंजी जारी कर सकता है, जिससे अभ्यर्थी अपने संभावित अंकों का अनुमान लगा सकेंगे।

Similar News