MP में प्री-मानसून एक्टिविटी जारी: विंध्य और बुंदेलखंड में लू की चेतावनी, मालवा-महाकौशल में आंधी बारिश का अनुमान

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मंगलवार को जहां धार जिले में तेज बारिश हुई। वहीं विंध्य, बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल के कुछ जिलों में बेतहासा गर्मी पड़ी। बुधवार को भी कुछ ऐसी ही स्थित रहने वाली है। सिंगरौली निवाड़ी सहित कुछ जिलों में लू आ अलर्ट है।

Updated On 2024-06-12 14:07:00 IST
MP Weather Update

MP Pre-monsoon activity: मध्यप्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियां जारी हैं। पश्चिमी विक्षोभ व साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मंगलवार को मालवा और महाकौशल के कुछ जिलों में आंधी-बारिश जबकि, धार में तेज बारिश हुई। बुधवार को भी आंधी-बारिश का अनुमान है। हालांकि, मानूसन आने में एक दो दिन की देरी हो सकती है। 

मंगलवार को को विंध्य, बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल के कुछ जिलों में बेतहासा गर्मी रही। बुधवार को मंदसौर, झाबुआ, श्योपुर, नीमच, आलीराजपुर, बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी और अनूपपुर जिले में में आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। 

MP में दो तरह का मौसम
मध्य प्रदेश में मंगलवार को दो तरह का मौसम रहा। धार में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। जबकि, रीवा सीधी और सिंगरौली सहित विंध्य व बुंदलेखंड व ग्वालियर चंबल के कुछ हिस्से में लोग गर्मी से परेशान रहे। रतलाम, झाबुआ, आगर, आलीराजपुर, बैतूल, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, सिवनी, उज्जैन, राजगढ़, मंदसौर, खरगोन, नीमच, खंडवा, इंदौर, मंडला और डिंडोरी सहित अन्य जिलों के मौसम में बदलाव देखने को मिला। यहां के तापमान कमी देखने को मिली।

जिले अधिकतम तापमान 
रीवा  44.6 डिग्री 
सिंगरौली  44.3 डिग्री
सीधी  44 डिग्री
सतना  43.3 डिग्री
ग्वालियर 42.8 डिग्री
शहडोल  42.4 डिग्री
खजुराहो  41.4 डिग्री

एक-दो दिन लेट हो सकता है मानूसन 
भोपाल की मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्री-मानसून एक्टिविटी है। मंगलवार को महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मानसून पहुंच गया। लेकिन अब बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ब्रांच कमजोर पड़ने से मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक एक-दो दिन लेट हो सकती है। मप्र में सामान्य: 15 जून तक मानसून आ जाता है। 

रीवा-सतना व छतरपुर में लू का अलर्ट 
मौसम विभाग ने 12 जून बुधवार को मप्र के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 36 -45 डिग्री के बीच रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, सिंगरौली, सीधी रीवा, मऊगंज, सतना, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी में अगले दो दिन लूट का अलर्ट जारी किया है।  

Similar News