MP Weather News: भोपाल में दिन और रात का तापमान गिरा, सुबह से शाम तक 3 तरह के मौसम

MP Weather News: राजधानी भोपाल में मौसम का मिजाज फिलहाल पुराने पैटर्न पर बना हुआ है। हवाओं के साथ लगातार दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे कमी आ रही है।

By :  Desk
Updated On 2024-11-05 23:02:00 IST
उज्जैन के बाद भोपाल में 4 डिग्री बढ़ा तापमान

भोपाल( संजीव सक्सेना)। राजधानी में मौसम का मिजाज फिलहाल पुराने पैटर्न पर बना हुआ है। हवाओं के साथ लगातार दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे कमी आ रही है। इस बीच मंगलवार को 11 घंटे 10 मिनट के दिन में तीन तरह के मौसमी मिजाज से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। सुबह 6:29 बजे सूर्य उगने से लेकर शाम 5:39 बजे तक मौसम का यह मिजाज नवंबर के पहले सप्ताह में लगभग हर साल देखा जाता है। इस लिए अभी शहर का मौसम पुराने पैटर्न पर भी चल रहा है।

ऐसे रहता है मौसम का मिजाज 
सुबह 6:29 से सूर्योदय से 8:30 बजे तक गुलाबी सर्दी और हवाएं मध्यम होने पर सर्दी महसूस हो रही है। इसके बाद 8: 30 से 11:30 बजे तक न सर्दी और न ही गर्मी का मौसम लोगों को सुकून भरा महसूस हो रहा है। अस दौरान गुनगुनी धूप लोगों को अच्छी लग रही है, लेकिन इसके बाद 11:30 से शाम 4:30 बजे तक धूप असर दिखा रही है, जिससे गर्मी और उमस महसूस की जा रही है। शाम को 4:30 से 5:30 बजे तक फिर से हवाएं ठंडी होने लगती हैं, जिससे मौसम में ठंडक घुलने लगती है। इस दौरान भी गुलाबी सर्दी शुरू हो जाती है। रात से सूर्योदय से पहले अब हल्की ठंडक का अहसास बढ़ने लगा है, जो इस सप्ताह जारी रहेगा।

अब रात का पारा 16 डिग्री के करीब
मंगलवार को रात का पारा दशमलव 4 डिग्री गिरकर 16.6 डिग्री रहा, जो अब नॉर्मल के करीब है। दिन के तापमान में भी एक डिग्री की कमी के साथ पारा 32 डिग्री पर आ गया है। यह सामान्य से केवल दशमलव 7 डिग्री अधिक है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के आने से पहले तापमान में इसी क्रम में बदलाव होगा। इससे अगले सप्ताह रात का पारा 15 और दिन का 30 डिग्री के नीचे पहुंचने से नवंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में पुराने पैटर्न की ही सर्दी महसूस होती रहेगी।

Similar News