MP Weather: मध्यप्रदेश में कम हुआ ठंड का असर, सोमवार को पचमढ़ी में 11 भोपाल में 15 डिग्री पर पहुंचा पारा 

MP Weather: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और हिल स्टेशन पचमढ़ी सहित कई जिलों के दिन और रात का तापमान बढ़ने से ठंड का असर कम देखा जा रहा है।

By :  Desk
Updated On 2024-11-11 22:22:00 IST
दिल्ली एनसीआर में मौसम।

भोपाल (संजीव सक्सेना)। राजधानी में सोमवार को रात के तापमान में औसतन आधा डिग्री तक गिरावट रही। पचमढ़ी में रात का पारा सीजन में पहली बार प्रदेश में सबसे कम 10.6 डिग्री रहा, जबकि भोपाल में न्यूनतम पारा 14.8 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.5 डिग्री कम है। 

मौसम केंद्र के अनुसार, अभी मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार, अभी हवाएं पूर्वी और उत्तर पूर्वी होने से दिन और रात के तापमान में वृद्धि हुई है, जो सोमवार से कमी आना शुरू हो रही है। हवाओं के बदलने पर तापमान में फिर गिरावट होगी।

आज लो प्रेशर एरिया बनेगा 
शुक्ला के अनुसार, दक्षिण पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो मंगलवार तक आगे बढ़कर लो प्रेशर एरिया में बदल जाएगा। यह तमिलनाडु के आसपास ज्यादा असर करेगा। इसी के असर से भी भोपाल सहित मप्र के कई जिलों में तापमान बढ़ा है, जो एक दो दिन में कम होने लगेगा।

10 जिलों में पारा 15 डिग्री तक 
मंडला, बैतूल, भोपाल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, टीकमगढ़, उमरिया, मलाजखंड, रायसेन, राजगढ़ सहित 10 जिलों में पारा 13 से 15 डिग्री तक रहने से यहां धुंध का असर अधिक रहा। भोपाल, नौगांव, खजुराहो, रीवा, सागर, ग्वालियर और इंदौर में विजिबिलिटी 1500 मीटर तक रही, जबकि प्रदेश में सबसे कम दृश्यता नर्मदापुरम में 1000 मीटर तक सिमट गई।

प्रदेश में पारा 20 डिग्री से नीचे
सोमवार को प्रदेशभर में रात का पारा सबसे अधिक सागर में 19.9 डिग्री रहा। नरसिंहपुर में 19.4 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा सतना, दमोह, खजुराहो, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन और रतलाम आदि शहरों में रात का पारा 17 से 18 डिग्री के बीच रहा है।

Similar News