मध्यप्रदेश वन विभाग में प्रशासनिक सर्जरी: मोहन सरकार ने 38 IFS अफसरों के किए तबादले; किसे-कहां भेजा? देखें लिस्ट

MP IFS Transfer: मध्यप्रदेश में मोहन सरकार ने शुक्रवार (27 सितंबर) को वन विभाग के 38 आईएफएस अफसरों के तबादले किए हैं। भोपाल सहित 16 जिलों के DFO डीएफओ बदले गए हैं।

Updated On 2024-09-27 16:10:00 IST

MP IFS Transfer: मध्यप्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर फिर बड़ा फेरबादल किया गया है। राज्य की मोहन सरकार ने शुक्रवार (27 सितंबर) को वन विभाग के 38 आईएफएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है। भोपाल, खरगोन, उज्जैन, बैतूल, सिवनी, सीधी, अशोक नगर, सतना, बालाघाट, दमोह, शाजापुर पन्ना, भिंड, मुरैना, रीवा, रायसेन के वन मंडल अधिकारी (DFO) बदले गए हैं। भोपाल DFO आलोक पाठक का भी ट्रांसफर किया गया है। पाठक की जगह लोकप्रिय भारती को भोपाल का वन मंडलाधिकारी बनाया है। 

किस अधिकारी को कहां भेजा, देखें लिस्ट 

इन अधिकारियों को यहां भेजा
जारी आदेश के मुताबिक, IFS प्रशांत कुमार को DFO खरगोन से वन मंडलाधिकारी कार्यआयोजना इकाई खंडवा भेजा गया है। उज्जैन डीएफओ किरण बिसेन को वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई उज्जैन भेजा गया है। बालाघाट दक्षिण DFO मीना कुमारी को वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई शिवपुरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विशेष कर्तव्यरथ वन विभाग अधिकारी अनुराग कुमार को वल्लभ भवन भोपाल से वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई रीवा भेजा है। देवेंद्र शेखर को बैतूल से वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई सागर की जिम्मेदारी दी गई है। संध्या को DFO सिवनी से वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई बालाघाट भेजा है। 

Similar News