Fake Sub Inspector : एमपी में फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर महिला ने ठगे 70 हजार रुपये, गिरफ्तार

सीधी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने खुद को फर्जी सब इंस्पेक्टर बताकर दूसरी महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उससे 70 हजार रुपये ठग लिए।

Updated On 2024-11-16 19:29:00 IST
Fake Sub Inspector

Fake Sub Inspector : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने खुद को फर्जी सब इंस्पेक्टर बताकर दूसरी महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उससे 70 हजार रुपये ठग लिए। जब पीड़ित महिला को नौकरी नहीं मिली, तो उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जमोड़ी थाना क्षेत्र का मामला
यह मामला जमोड़ी थाना क्षेत्र के गांव तेंदुआ का है। पीड़ित महिला का नाम शांति साकेत है। शांति ने बताया कि 8 जुलाई 2024 को उसकी मुलाकात रेखा उर्फ अनारकली साकेत नामक महिला से गांधी चौक पर हुई। आरोपी महिला ने शांति से पूछा कि क्या वह झाड़ू-पोंछा का काम करती है, और जब शांति ने हां कहा, तो उसने सरकारी नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया। शांति सरकारी नौकरी के लालच में आ गई और आरोपी महिला के साथ उसके किराए के मकान पर चली गई, जहां आरोपी ने उसे बताया कि थाने में एक महिला सफाई कर्मचारी रिटायर हो रही है, और उसकी जगह वह नौकरी पा सकती है। लेकिन इसके लिए 70 हजार रुपये देने होंगे।

ठगी का हुआ खुलासा 
शांति ने आरोपी महिला की बातों में आकर 70 हजार रुपये दे दिए, लेकिन जब कुछ समय बाद उसे नौकरी नहीं मिली, तो शांति ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और रेखा उर्फ अनारकली साकेत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला ने खुद को थानेदार बताकर लोगों को धोखा दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से थानेदार की वर्दी और अन्य सामान भी बरामद किया है।

आरोपी महिला की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला की उम्र 25 साल है और वह सिंगरौली जिले के देवसर क्षेत्र की रहने वाली है। आरोपी महिला का नाम रेखा साकेत है और उसका पति लवकेश साकेत मुंबई में मजदूरी करता है। आरोपी महिला ने 6 महीने पहले सीधी में कदम रखा था और यहां अपने बच्चे को एक स्कूल में पढ़ाई के लिए दाखिला कराया था। महिला ने कक्षा आठवीं तक पढ़ाई की है और वह अकेले किराए के मकान में रहती थी।

Similar News