MP Government : 'मोहन सरकार' 250 करोड़ का नया विमान खरीदेगी, 2 पायलटों के साथ 10 लोग बैठ सकेंगे

MP Government : मध्यप्रदेश सरकार नए विमान खरीदी की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनियों के साथ प्रदेश की मुख्य सचिव ने बैठक भी पूरी कर ली है। सरकार जल्द ही खरीदी कर लेगी।

By :  Desk
Updated On 2024-06-09 11:04:00 IST
सरकार खरीद रही है नया विमान

MP Government : मध्यप्रदेश सरकार नए विमान खरीदी की तैयारी कर रही है। इसके लिए 2 कंपनियों के साथ प्रदेश की मुख्य सचिव ने बैठक भी पूरी कर ली है। अब मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट में जल्द ही इस पर फैसला भी लिया जाएगा। अनुमान है कि प्रदेश सरकार जल्द ही नए विमान की खरीदी कर लेगी।

एयरक्राफ्ट 4 साल पहले दुर्घटनाग्रस्त हुआ था
नए विमान की खरीदी के साथ ही राज्य सरकार के एयरक्राफ्ट को बेचने के लिए ऑफसेट प्राइज भी जून के महीने में ही तय किया जा रहा है। यह एयरक्राफ्ट 4 साल पहले दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इसके लिए विमानन विभाग ने 13 जून तक विमानन कंपनियों से ईओआई के प्रस्ताव भी मांगे हैं। यह प्रस्ताव 14 जून को ओपन होंगे और इसके बाद एयरक्राफ्ट बेचने की कम से कम कीमत तय हो जाएगी।

कीमत करीब 250 करोड़ हो सकती है
जानकारी के अनुसार मोहन यादव की सरकार में जिस नए विमान की खरीदारी करने का प्रस्ताव सामने आया है। जिसकी कीमत करीब 250 करोड़ हो सकती है। इसमें 2 पायलटों के साथ ही 8 से 10 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था रहेगी। चेयर फोल्डिंग सिस्टम की व्यवस्था भी इसमें रहेगी और एक छोटे किचन की जगह भी दी गई है।  

कंपनियों से खरीदारी को लेकर वीरा राणा ने बैठक पूरी कर ली है
दोनों विख्यात विमानन कंपनियों के प्रस्ताव प्रदेश सरकार तक पहुंच चुके हैं। विमानन कंपनियों से खरीदारी को लेकर मुख्य सचिव वीरा राणा ने औपचारिक बैठक पूरी कर ली है। अब उनकी तरफ से सरकार के सामने जो प्रस्ताव भेजा जाएगा। उस पर मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के मंत्री अपना निर्णय लेंगे। बता दें कि इससे पूर्व कमलनाथ की सरकार में नए विमान की खरीदारी की गई थी। 4 वर्ष पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के बाद मोहन सरकार में नए सिरे से कवायद की गई और पूर्व निविदा जारी की गई। अब इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगना बाकी है। 

Similar News