भोपाल: शातिर चोर गिरफ्तार, इंजीनियरिंग स्टूडेंट के कमरे से चुराया था Apple का लैपटॉप

Bhopal News: कटारा हिल्स पुलिस ने छात्र के कमरे से लैपटॉप चुराने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक बीटेक छात्र के कमरे से Apple का लैपटॉप चुराया था।

Updated On 2024-12-29 20:55:00 IST
छात्र के कमरे से लैपटॉप चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार।

प्रकाश भोमरकर, भोपाल
कटारा हिल्स पुलिस ने छात्र के कमरे से लैपटॉप चुराने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराया गया 85 हजार रुपए का लैपटॉप बरामद किया है। आरोपी बिहार का रहने वाला है और गौरीशंकर आवासीय परिसर में किराए से रह रहा था।

पुलिस ने बताई पूरी कहानी
पुलिस के अनुसार मग्गिडी सांईवर्धन पिता मग्गिडी राजालिंगइ (18) सेज सनसिटी फेस-1 कटारा हिल्स में रहता है और सेज कॉलेज में कंप्यूटर साइंस से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। उसने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि गत 25 दिसंबर की शाम करीब छह बजे उसने अपने कमरे के गेट की कुंडी लगाई और बेंडमिटन खेलने पार्क में चला गया था। करीब डेढ़ घंटे बाद लौटा तो कमरे में रखा एप्पल कंपनी का लैपटॉप चोरी हो चुका था।

पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लहारपुर में विष्णु शर्मा फास्टफूड के पास एक युवक लैपटॉप बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी करते हुए संदेही को हिरासत में लिया।

किराए के कमरे में रहता था आरोपी
पूछताछ में उसने अपना नाम सैयद मोहम्मद जैद हसन, पिता सैयद मोहम्मद ताहिर हसन लालबाग दंरभगा बिहार बताया। आरोपी ने बताया कि वह हाल ही में गौरीशंकर परिसर कटारा हिल्स में किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने आरोपी से चुराया गया लैपटॉप बरामद कर लिया है।

Similar News