'मेरी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड': मेरठ ड्रमकांड की तरह करवा सकती है हत्या; MP के अमित ने मोहन यादव से लगाई गुहार

मेरठ ड्रमकांड के बाद ग्वालियर का एक पति दहशत में है। उसे हत्या का डर सता रहा है। घबराए पति ने पत्नी से जान का खतरा बताकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Updated On 2025-03-29 18:38:00 IST
'मेरी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड': मेरठ ड्रमकांड की तरह करवा सकती है हत्या; MP के अमित ने मोहन यादव से लगाई गुहार

Meerut murder case: मेरठ ड्रमकांड (Meerut drum case) के बाद ग्वालियर का एक पति दहशत में है। उसे हत्या का डर सता रहा है। घबराए पति ने पत्नी से जान का खतरा बताकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। सड़क पर हाथ में तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन किया। शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड हैं। एक के साथ लिव-इन में रह रही है। मेरठ ड्रमकांड (Meerut murder case) की तरह मेरी हत्या करवा सकती है। पति ने CM मोहन यादव से गुहार लगाकर पत्नी को सजा दिलाने की मांग की है।

अमित का गंभीर आरोप 
जनकपुरी निवासी अमित कुमार सेन (38) पत्नी से प्रताड़ित है। अमित ने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान अमित शुक्रवार को फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया। अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर उसके बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी। छोटा बेटा भी पत्नी अपने साथ ले गई है।  

जानिए पुलिस ने क्या कहा...
अमित ने आशंका जताई है कि मेरठ के 'ब्लू ड्रम हत्याकांड' की तरह मेरी भी हत्या करवाई जा सकती है, क्योंकि पत्नी का प्रेमी मुझे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है।  जनकगंज थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल उनके पास मामले की कोई शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत पहले दर्ज कराई गई है, तो उसकी जांच की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

जानिए तख्ती में क्या लिखा-
सड़क पर बैठे अमित के हाथ में एक तख्ती है। जिस पर लिखा है। मुख्यमंत्री जी मेरी पत्नी को सजा दिलाओ। उसने मुझे धोखा दिया है। मेरे बेटे की हत्या की है। मेरी भी हत्या करवा सकती है। देश में पत्नी द्वारा बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करवाने के हाल ही में कई मामले सामने आ चुके है। मेरी पत्नी के भी 3-4 बॉयफ्रेंड हैं। 

Similar News