Kal Ka Mausam: सतना, रीवा सहित 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, इन शहरों में 8.6° तक गिरा टेम्परेचर

Kal Ka Mausam: मध्य प्रदेश में कल (बुधवार, 7 मई ) को मौसम कैसा रहेगा। मौसम विभाग ने बुधवार (7 मई) सतना, रीवा, ग्वालियर सहित 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Updated On 2025-05-06 12:29:00 IST
Kal Ka Mausam

Kal Ka Mausam: मध्य प्रदेश में कल (बुधवार, 7 मई ) को मौसम कैसा रहेगा। सूबे में 8 मई तक आंधी-बारिश का दौर रहेगा। कहीं-कहीं ओले भी गिरेंगे। मौसम विभाग ने बुधवार (7 मई) सतना, रीवा, ग्वालियर सहित 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। मैहर, छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। मौसम में बदलाव होने से तापमान गिरा है। रायसेन, भोपाल, इंदौर सहित 35 से ज्यादा जिलों में दिन-रात का पारा 8.6 डिग्री तक लुढ़का है। भीषण गर्मी से राहत है।

कल इन जिलों में आंधी-बारिश और ओले का अलर्ट 
मौसम विभाग ने बुधवार(7 मई) को सतना, रीवा, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, देवास, राजगढ़, शाजापुर,  मंदसौर, रतलाम, दतिया, शिवपुरी, गुना, विदिशा, निवाड़ी, टीकमगढ़, अलीरातपुर, धार, बड़वानी, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, बैतूल, सीहोर, आगर-मालवा, नीमच, श्योपुर, मुरैना, भिंड, अशोकनगर,  छतरपुर, नर्मदापुरम और झाबुआ में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है। छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, सिवनी, मैहर और शहडोल में ओले गिर सकते हैं। 

आज इन जिलों में ओले बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार (6 मई) देर शाम तक भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, इंदौर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, कटनी, सतना, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर और झाबुआ में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में ओले भी गिर सकते हैं। 

जानिए क्या कह रहे मौसम वैज्ञानिक 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के 3 सिस्टम एक्टिव हैं। दो टर्फ भी गुजर रही है। इसलिए मध्यप्रदेश में मौसम बदला है। सोमवार को कई जिलों में आंधी, ओले-बारिश का दौर रहा। 8 मई तक MP में तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है। कई जिलों में 50 किमी रफ्तार से आंधी चल सकती है। 

इन जिलों में लुढ़का पारा 
आंधी-बारिश के कारण एमपी में दिन-रात का तापमान गिरा है। 35 से ज्यादा जिलों में दिन का पारा 8.6 डिग्री तक लुढ़का है। रायसेन में सबसे ज्यादा दिन का पारा 8.6 डिग्री गिरा। रतलाम में दिन का पारा 7.1 डिग्री गिरा है। उज्जैन 5.5, खंडवा 4.4, नर्मदापुरम 3.7, गुना 1.1, भोपाल 1.5, खरगोन 2.4 और शिवपुरी में 2 डिग्री दिन का पारा गिरा। रात के तापमान पर नजर डालें तो भोपाल में 3.8, बैतूल 1.1, गुना 3.7, ग्वालियर 3.9, नर्मदापुरम 1.9, इंदौर 2, खंडवा 2, राजगढ़ 2.6, रतलाम 6.3, उज्जैन 1.7, उमरिया 3.8, सतना 3.5, रीवा 3.9 और खजुराहो में 4 डिग्री तापमान लुढ़का।

रायसेन में दिन का पारा सबसे कम 
रायसेन में दिन का पारा सबसे कम 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। उज्जैन में 5.5 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 35.5 डिग्री पर आ गया। नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा 43 डिग्री पारा रहा। खरगोन 40, भोपाल 35.5, इंदौर 35, ग्वालियर 36.2 और जबलपुर में 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। रायसेन के साथ पचमढ़ी में 32.2 डिग्री और रतलाम में 32.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Similar News