MP का मौसम: भोपाल, ग्वालियर, सीधी सहित 35 जिलों में 40° से ज्यादा गर्मी; जानिए अपने शहर का Temperature

मध्यप्रदेश में आज का मौसम (रविवार, 20 अप्रैल) को कैसा रहेगा। राजधानी भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन सहित 35 जिलों में भीषण गर्मी है। दिन का पारा 40 डिग्री के ऊपर है।

Updated On 2025-04-21 13:18:00 IST
MP का मौसम: भोपाल, ग्वालियर, सीधी सहित 35 जिलों में भीषण गर्मी; जानिए आपके शहर में कितना है Temperature

Aaj ka Temperature: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (रविवार, 20 अप्रैल) को कैसा रहेगा। राजधानी भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन सहित 35 जिलों में भीषण गर्मी है। दिन का पारा 40 डिग्री के ऊपर है। सीधी में टेम्परेचर सबसे ज्यादा 44 डिग्री से ज्यादा है। रात को भी गर्म है। 7 शहरों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्र के ऊपर है। ग्वालियर में रात का पारा सबसे ज्यादा  26.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।  मौसम विभाग ने सोमवार को भोपाल, सीधी, सतना सहित 27 से ज्यादा जिलों भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार(22 अप्रैल) को लू चलेगी।

35 जिलों में पारा 40 पार 
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, सीधी सहित 35 जिलों में रविवार को दिन का पारा 40 डिग्री के ऊपर है। सीधी में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 44.2 डिग्री दर्ज हुआ। भोपाल 40.6, इंदौर 39.4, ग्वालियर 41.2, उज्जैन 39.2 और जबलपुर में पारा 40.4 डिग्री दर्ज किया गया। टीकमगढ़ 43.4, खजुराहो 43.2, शिवपुरी 43, नौगांव-रीवा 42.5, मंडला 42.3 और सतना में पारा 42 डिग्री दर्ज हुआ।  

ग्वालियर की रात सबसे गर्म 
ग्वालियर, दमोह  सहित 7 जिलों में रात का पारा 25 डिग्री के ऊपर है। ग्वालियर में न्यूनतम पारा सबसे ज्यादा 26.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। दमोह 25, खजुराहो 25, मंडला 21.2, सिवनी 25.4, सीधी 25.6, भोपाल 24.6, बैतूल 23.3, धार 23.6,  इंदौर 22.6, खंडवा 23.4, खरगोन 25.2, पचमढ़ी 20.4, रतलाम 25, छिंदवाड़ा 24, जबलपुर 23.7 रीवा 24, सागर 24 और सतना में 24 डिग्री गर्मी है। उज्जैन में रात का पारा सबसे कम 20 डिग्री दर्ज हुआ। 

जानिए आज कैसा रहेगा मौसम 
मौसम विभाग ने सोमवार (21 अप्रैल) को भोपाल, सीधी, इंदौर, सतना, उज्जैन, ग्वालियर, विदिशा, रीवा, खजुराहो, छतरपुर सहित 27 से ज्यादा जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना जताई है। लोगों को सूरत के तीखे तेवर का सामना करना पड़ेगा। चिलचिलाती धूप से लोगों को परेशानी होगी। 

इन जिलों में कल लू का अलर्ट 
मौसम विभाग ने  नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सीधी में 22 अप्रैल को लू का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के अन्य जिलों में भी तेज गर्मी रहेगी। तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहेगा। 

Similar News